जर्जर सड़क को लेकर गोलबंद हुए ग्रामीण

बाटम दरिया गांव के लोगों ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति जताई नाराजगी संसू इचाक (हज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:55 PM (IST)
जर्जर सड़क को लेकर गोलबंद हुए ग्रामीण
जर्जर सड़क को लेकर गोलबंद हुए ग्रामीण

बाटम

दरिया गांव के लोगों ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति, जताई नाराजगी

संसू, इचाक (हजारीबाग) : जर्जर सड़क को लेकर प्रखंड के दरिया गांव स्थित दुर्गा मण्डा प्रांगण में बुधवार को ग्रामीणों की एक सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख कौशलनाथ मेहता जबकि संचालन जदयू नेता अर्जुन मेहता ने किया। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। बैठक में सर्व सम्मति से सड़क निर्माण की मांग एक स्वर में उठी। वक्ताओं ने कहा आज जो सड़क की स्थिति है एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है। इस कारण आज प्रखंड के सबसे घनी आबादी क्षेत्र होने के बावजूद आज तक सडक निर्माण नही किया जा सका। वक्ताओं ने कहा कि सड़क को पीडब्लूडी में शामिल करने के लिए सांसद, विधायक के अलावा सम्बंधित विभाग के आला अधिकारियों तक यह मुद्दा को पहुंचाने का काम करेंगे। पीडब्लूडी विभाग से सड़क नही बनी तो बाध्य होकर सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। बैठक में आंदोलन को विधिवत मूर्त रूप देने के लिए सर्व सम्मति से इचाक से खैरा भाया डाढा पथ निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति में ओमप्रकाश मेहता को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सीताराम मेहता, बीरबल मेहता एवं अनिल मेहता को बनाया गया। जबकि प्रधान महासचिव इंद्रदेव मेहता, बसंत नारायण मेहता, राजकुमार राम, सुनील तलवार, बसंत मेहता, अंजू यादव, विकास पांडेय एंव सचिव कृष्णा सिंह, अशोक कुमार मेहता, नंदकिशोर मेहता, प्रेम मेहता, छत्रधारी मेहता,कोषाध्यक्ष प्रकाशलाल दास और मीडिया प्रभारी अर्जुन प्रसाद मेहता को बनाया गया है। सभा मे पूर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, मुखिया प्रातिनिधि मन्टुलाल दास, पूर्व मुखिया अशोक यादव, शिवकुमार सिंह, अनिल मेहता, हरिहर मेहता, सुरेश मेहता, अशोक मेहता, बलदेव मेहता, जगदीश मेहता, रामजी मेहता, प्रेमलाल मेहता, सुरेंद्र मेहता, रमेश कुमार हेमरोम, प्रो राजेन्द्र यादव, बंगाली प्रसाद मेहता, सुनील मेहता, कुशलचन्द मेहता, पप्पू मेहता, बंशी मेहता, संतोष मेहता, विकास पांडेय, प्रयाग प्रसाद कुशवाहा, सेना देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी