डा. मुखर्जी के बलिदान से शिखर पर पहुंची पार्टी

लीड----- भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि जास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:46 PM (IST)
डा. मुखर्जी के बलिदान से शिखर पर पहुंची पार्टी
डा. मुखर्जी के बलिदान से शिखर पर पहुंची पार्टी

लीड-----

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

जासं, हजारीबाग : जिला भाजपा द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि जिले भर के बूथ, मंडल व नगर स्तर पर मनाया गया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार द्वारा आयोजित डॉ मुखर्जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में जिलाध्यक्ष अशोक यादव शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1952 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने दो संविधान, दो विधान, व दो निशान के विरुद्ध में जम्मू कश्मीर में विशाल आंदोलन का नेतृत्व किया था। इस आंदोलन से केंद्र की नेहरू सरकार व जम्मू सरकार की नींव हिल गयी थी अतएव डॉ मुखर्जी को सरकार के इशारे पर गिरफ्तार करके जेल में बन्द कर दिया गया था जहाँ डॉ मुखर्जी की संदेहास्पद मौत हो गयी। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष होते हुए डॉ मुखर्जी ने पार्टी को शिखर पर पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई । ऐसे महापुरुष को हम पार्टी के कार्यकर्ता शत शत बार नमन करते है। इस महती कार्यक्रम में सभी जिला पदाधिकारी, जिला प्रभारी, मंडल अध्यक्ष/सभी मोर्चा अध्यक्ष पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ताओ सहित बूथ संयोजक, सह संयोजकों ने अपने अपने मंडल के बूथ स्तर से लेकर मण्डल व जिला स्तर तक कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नगर पश्चिमी के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अशोक यादव के साथ सुरेंद्र सिन्हा, जिलामहामंत्री विवेकानंद सिंह, हरीश श्रीवास्तव, बिनोद झुनझुनवाला, बिनोद कुमार बिगन, कृष्णा सिन्हा, ऋषि शर्मा, कुलदीप कृष्णा, बिकास केसरी, अविनाश ठाकुर, आनंद सिंह, आशु रंजन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार समेत नगर के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी