चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

लीड------------ चोरी का सामान बरामद हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस संसू बरही (हज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:28 PM (IST)
चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

लीड------------

चोरी का सामान बरामद, हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस संसू, बरही (हजारीबाग) : थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती भंडारो पंचायत अंतर्गत पुरहारा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार रात्रि में चोरी के सामान के साथ तीन युवकों को धर दबोचा। वहीं एक युवक भागने में सफल रहा। पकड़े गए सभी आरोपी युवक कोडरमा जिला के बेकोबार गांव के निवासी हैं। दूसरे दिन मंगलवार को सभी आरोपियों को गांव में पहुंची बरही थाना की पुलिस को सौंपा गया। बताया जाता है कि पुरहारा गांव में सोमवार बीती रात्रि को ट्रैक्टर का 6 बैटरी व 4 सेल्फ, भंडारो गांव में 14वें वित्त आयोग से लगा सोलर लाइट का 2 बैटरी व 2 सोलर लाइट चोरों द्वारा चोरी कर एक टैंपो (संख्या-जेएच 12 एच 0298) व एक बाइक पर लाद कर भाग रहे थे। इस सूचना पर ग्रामीण उन्हें बेरिसाल पुल पर पीछा कर सामान सहित धर दबोचा। सूचना मिलने पर भंडारो पंचायत के मुखिया सकलदेव यादव वहां पहुंचे और बरही थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी। उपस्थित ग्रामीणों व मुखिया सकलदेव यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कोडरमा बेकोबार के अशोक पंडित, विनय मोदी, प्रदीप पंडित व शिबू अंसारी नाम का चार लोगों को चोरी के आरोप में समान सहित पकड़ा, जिसमें शिबू अंसारी बाइक लेकर भागने में सफल रहा। चोरी के आरोप में पकड़े गए उक्त तीन युवकों को मौके पर पहुंची बरही थाना की पुलिस को सौंपा गया। उन्हें मंगलवार संध्या समय बरही थाना लाया गया।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कोडरमा बेकोबार गांव के तीन लोगों को पकड़कर सौंपा गया। तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी