एकजुटता से ही होगा समाज का विकास

लीड---------- डुमरी में नवनिर्मित साहू भवन हुआ उदघाटन व पौधारोपण संसू चौपारण (हजार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:05 PM (IST)
एकजुटता से ही होगा समाज का विकास
एकजुटता से ही होगा समाज का विकास

लीड----------

डुमरी में नवनिर्मित साहू भवन हुआ उदघाटन व पौधारोपण

संसू, चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड अंतर्गत बच्छई पंचायत के डुमरी गांव में नवनिर्मित साहू भवन का उद्घाटन सादे समारोह के बीच अतिथियों ने किया। इससे पहले पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, अर्जुन साहू, सुनील साहू, बरही अनुमंडलीय अध्यक्ष सीताराम साहू, पूर्व अध्यक्ष मुकुंद साहू, पूर्व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणुका देवी, जिला कोषाध्यक्ष अजय साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष काली साहू, जिला महामंत्री नारायण साहू, जिला से कौशल्या देवी, भाजपा प्रवक्ता मुनेश्वर साहु, अशोक साहू, बीरबल साहू, महेंद्र साहू, विकास गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजदेव गुप्ता आदि मौजूद थे। मौके पर उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण मित्र व समाजसेवी दिनेश साहू व अधिवक्ता बसंत साहू ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण साहू ने कहा कि आज डुमरीवासियों ने भवन बनाकर एकजुटता का परिचय दिया है। इसी तरह से पूरे विधानसभा में हमारे समाज के लोग एकजुटता का परिचय दें, क्योकि इसी से समाज आगे बढेगा। जिला अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कहा कि समाज के विकास में हर एक व्यक्ति को आगे आना होना, और यह कर दिखाया डुमरी गाँव के लोगों ने, में सभी को दिल से आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम में मीडिया प्राभारी मुनेश्वर गुप्ता, लालेश साहू, आशीष गुप्ता, लालबहादुर साहू, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र रजक, समाजसेवी नकुल रजक, विकास साहू, बरही से बबलू साहू, रामअवतार साहू, युवा नेता मनोज साहू, अध्यक्ष भैरो साहू, कोषाध्यक्ष लिलो साहू, सचिव जगन्नाथ साहू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी