जनजीवन बेहाल, निचले इलाके डूबे

लीड------------- लगातार हो रही बारिश से बढ़ी परेशानी कई घर गिरे बढ़ी परेशानी संस हजार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:57 PM (IST)
जनजीवन बेहाल, निचले इलाके डूबे
जनजीवन बेहाल, निचले इलाके डूबे

लीड-------------

लगातार हो रही बारिश से बढ़ी परेशानी, कई घर गिरे, बढ़ी परेशानी संस, हजारीबाग : पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के कारण ताल तलैया जेठ के महीने में ही लबालब हो गए। वहीं जिले के कई प्रखंडों में दर्जनों मिट्टी के मकान जमींदोज हो गए। शहरी क्षेत्र के निचले इलाकों के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया। वहीं कई सड़कों पर डेढ़ से दो फिट पानी जमा हो गया है। शहरी क्षेत्र के शिवपूरी, सुभाष नगर, अशोक नगर, पंडित जी रोड, न्यू एरिया, विकास नगर सारले, दीपूगढ़ा, खीरगांव, दामोडीह, सिरसी सहित कई इलाके जलमग्न हो गए। वर्षा ने जीवन के रफ्तार पर ब्रेक लगा कर रख दिया है। वर्षा के कारण लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं। कई स्थानों पर बड़े व विशाल पेड़ धराशायी हो गया। शुक्रवार रात पुलिस अकादमी के समीप एनएच 33 पर एक बड़ा पेड़ बारिश के कारण गिर गया। शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के पास डेढ़-दो फीट पानी जमा हो गया। शहर की बड़ी झील लबालब हो गयी है। सबसे बुरी स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की है। कटकमदाग प्रखंड के रेवाली गांव में कई मकान चारों ओर से पानी से घिर गए है। वहीं बरकट्ठा में एक पाल्ट्री फार्म ध्वस्त हो गया। कई ग्रामीण सड़क और पूल पुलिया के उपर एक से दो फुट पानी बह रहा है। विष्णुगढ़ के जमुनियां डैम में गेट के उपर से पानी बह रहा है। बांध पर पानी का दबाव है। इसी तरह कटकमसांडी क्षेत्र में कई बरसाती नदियों में उफान आ गया है। बड़कागांव में बारिश का पानी सैकड़ों किसानों के फसल को बर्बाद कर गयी। प्रखंड के प्रमुूख नदियों में बाढ़ के हालत बने हुए है।

chat bot
आपका साथी