नेटवर्क खोजते हैं डीलर, लाभुक चलते हैं पीछे-पीछे

बाटम नेटवर्क की समस्या के कारण राशन वितरण में हो रही है परेशानी 8-10 किमी दूर आना पड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:59 PM (IST)
नेटवर्क खोजते हैं डीलर, लाभुक चलते हैं पीछे-पीछे
नेटवर्क खोजते हैं डीलर, लाभुक चलते हैं पीछे-पीछे

बाटम

नेटवर्क की समस्या के कारण राशन वितरण में हो रही है परेशानी 8-10 किमी दूर आना पड़ रहा होलंग

संसू, टाटीझरिया (हजारीबाग) : राशन वितरण के लिए पीडीएस दुकानदारों को ई-पॉस मशीन दी गई है। मगर नेटवर्क की समस्या के कारण यह व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए ही मुसीबत साबित हो रही है। मशीन से कभी फिगर प्रिट नहीं मिलता, तो कभी नेटवर्क की समस्या बड़ी बाधा बन रही है। क्षेत्र में इन दिनों विभिन्न कंपनियों के खराब नेटवर्क के कारण लोग त्रस्त हैं। टाटीझरिया प्रखंड के डुमर, धरमपुर, जेरूवाडीह, दूधमनियां, खैरिका, मुक्ति दूधमनियां, पानिमाको, खंभवा सहित दर्जनों गांवों के जनवितरण प्रणाली दुकानदार व कार्डधारियों के लिए लिए ई-पॉस मशीन जी का जंजाल साबित हो रहा है। दुकानदार अरूण सिंह, गणेश गोप, सुरेन्द्र सिंह, अरुण राम, मोहन प्रजापति, चुरामन महतो, नारायण राम, उगन यादव नेटवर्क के लिए दुकान से 8-10 किमी की दूरी तय कर होलंग में जाकर मशीन का संचालन कर रहे हैं। दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को वहीं बुलाकर आधार स्कैनर पर अंगूठा लगवाया जाता है। तब जाकर दुकान से खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है। इसके लिए हर दिन भीड़ लग रही है और लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। इस कोरोना काल में कई लोग पैदल तो कई साइकिल से, तो कई लोग बच्चे को गोद में लिये अंगूठा लगाने होलंग पहुंच रहे हैं। हालांकि डीलर उन्हें राशन अपने घर से ही दे रहे हैं। लाभुकों ने इस परेशानी को देखते हुए नेटवर्क समस्या को दुरुस्त करने की मांग या तो ई-पॉस मशीन को आफलाइन करने की मांग डीएसओ से की है, ताकि लाभुकों को परेशानी न हो।

chat bot
आपका साथी