छोटे बच्चों को न्यूमोनिया से बचाने के लिए जरूर लगवाएं टीका

फोटो - 19 दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को न्यूमोनिया से बचाव के लिए शुरू हुआ न्यूमोकोकल टी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:45 PM (IST)
छोटे बच्चों को न्यूमोनिया से बचाने के लिए जरूर लगवाएं टीका
छोटे बच्चों को न्यूमोनिया से बचाने के लिए जरूर लगवाएं टीका

फोटो - 19

दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को न्यूमोनिया से बचाव के लिए शुरू हुआ न्यूमोकोकल टीकाकरण अभियान संवाद सहयोगी हजारीबाग : अपने दो वर्ष से कम उम्र की बच्चों को न्यूमोनिया के संक्रमण से बचाने के लिए न्यूमोकोकल वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यह बातें सिविल सर्जन डा. संजय जायसवाल ने कही। उन्होंने कहा कि मौसम में आनेवाले बदलाव के कारण अक्सर छोटे बच्चे न्यूमोनिया ग्रस्त हो जाते हैं। जिसमें उनकी जान का भी खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि छोटे बच्चों को न्यूमोनिया संक्रमण से बचाने के लिए गुरूवार से न्यूमोकोकल वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य स्तर पर किया गया। राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा किया गया। न्यूमोकोकल वैक्सीनेशन कार्यक्रम में मौके पर मौजूद जिला आरसीएच पदाधिकारी डा. एस के कांत ने बताया कि छोटे बच्चों में स्ट्रेप्टोकोकस निमोनी बैक्टेरिया के कारण न्यूमोनिया संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में बच्चों को न्यूमोनिया संक्रमण से बचाव के लिए बीसीजी न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीनेशन कराना आवश्यक होता है। इसके लिए छोटे बच्चों को जन्म लेने के बाद तीन बार - 6 सप्ताह, 14 सप्ताह एवं 9 वां माह में न्यूमोकोकल वैक्सीनेशन कराना चाहिए। साथ ही कहा कि न्यूमोकोकल वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, इससे छोटे बच्चों को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। इस वैक्सीन को अब नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी