प्रवासी कामगारों को दिया एक माह का राशन

चौपारण प्रखंड के बसरिया व सिंघरावा पंचायत में हुआ वितरण जन साहस संस्था ने महिला मुक्ति के सहयो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:40 PM (IST)
प्रवासी कामगारों को दिया एक माह का राशन
प्रवासी कामगारों को दिया एक माह का राशन

चौपारण प्रखंड के बसरिया व सिंघरावा पंचायत में हुआ वितरण

जन साहस संस्था ने महिला मुक्ति के सहयोग से पहुंची मदद

संसू, चौपारण (हजारीबाग) : प्रवासी कामगारों एवं बेसहारा परिवार को जन साहस संस्था ने महिला मुक्ति संस्था के सहयोग से चौपारण प्रखंड के बसरिया पंचायत एवं सिघरावा पंचायत में एक माह का राशन उपलब्ध कराया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए संस्था ने यह कदम उठाया। प्रखंड के 38 परिवार जिसमें बसरिया के सकुंती कुमारी, पुतुल देवी, सरिता देवी, ज्योति देवी, कठम्बा से पूजा देवी, लखन भुइयां, प्रमिला, महुवाबाद से मुंद्रिका देवी, शर्मिला देवी, बरवाडीह से कुंती देवी, मालती देवी, सिघरावां से रेखा देव आदि को लाभ दिया गया। जरुरतमंदों को चावल 20 किलो, आटा-10, मुंग दाल-1.5, मसुर दाल-1 चीनी-2 नमक-1 किलो, तेल -2 लीटर, हल्दी एवं मिर्च पाउडर 250 ग्राम, सेनेटरी पैड, साबुन 5 पीस, मास्क ,सेनिटाइजर कुल एक माह का राशन दिया गया। इस अवसर पर संस्था के जिला संयोजक रवि कुमार ने कहा कि जन साहस प्रवासी मजदूरों एवं गरीब असहाय के सहयोग के लिए कार्य कर रही है और हर वक़्त तत्पर है। प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए टाल फ्री नंबर 18002000211 जारी कर काल पर सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रही है, जिससे मजदूर सहायता प्राप्त कर रहें हैं। बसरिया पंचायत के प्रधान नरेश पासवान ने संस्था के इस तरह कार्यों की सराहना की। इस वितरण कार्यक्रम में जन साहस के सेंटर इन्चार्ज जरीना खातून, फील्ड आफिसर सतेन्द्र यादव, जन साथी महेश वैद्य, सुषमा मेहता, संजीत कुमार, प्रिया सहाय, बसरिया पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि लखन जी एवं इस राशन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम उदय सेवा संस्थान के सचिव संजय कुमार ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी