भारी बारिश से टूटी पुलिया,ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

फोटो -3 तीन दिन की बारिश से सड़क पर चलना हुआ दूभर जन प्रतिनिधियों के प्रति ग्रामीणों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:15 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:15 PM (IST)
भारी बारिश से टूटी पुलिया,ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
भारी बारिश से टूटी पुलिया,ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

फोटो -3

तीन दिन की बारिश से सड़क पर चलना हुआ दूभर, जन प्रतिनिधियों के प्रति ग्रामीणों की नाराजगी

संसू, चरही (हजारीबाग): मानसून की पहली ही बारिश में कर्माबेड़ा ग्राम की सड़क की हालत खस्ता हो गई है।

सड़क पर बनी पुलिया भी टूट गई है।

यह सड़क आदिवासी बहुल गांव कर्माबेड़ा जाने का मुख्य पथ का है। यह टोला 500 लोगों की आबादी का एक टोला है जो इंद्रा पंचायत में आता है। यह गांव जरूर एनएच 33 से होकर गुजरती है, लेकिन विकास से कोसों दूर है। मिट्टी मोरम से बनी सड़क का निर्माण हुए कई वर्ष हो गए। आज इस सड़क की हालत से गांव के ग्रामीणों की नाराजगी पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर विधायक और सांसद तक से भी है। जिनकी पहुंच इस गांव में सिर्फ चुनाव के दिनों में वोट के लिए ही होती है। सड़क की मरम्मती के लिए ग्राम सभा में भी चयनित होने के बावजूद भी नही बन पाई है। ग्रामीणों को बारिश के पानी जमा हो जाने से घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। सड़क के बीच में एक छोटी सी पुलिया है,जो टूटकर खतरे को निमंत्रण दे रही है। गुरुवार को ग्रामीणों की टोली समाधान के लिए एक बैठक की। जिससे यह निर्णय लिया गया कि सड़क की मरम्मती कम से कम इतनी कर दी जाए कि बरसात में चलने लायक हो सके। इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया से लेकर जन प्रतिनिधियों को देने की बात ग्रामीणों ने की। शिकायत कर्ता ग्रामीणों में फागू सोरेन, अनुराग मुर्मु, मनीष मुर्मु, होपन सोरेन, अनिल मुर्मु, रीतलाल हंसदा, मुनिलाल मांझी, झरी मांझी, विश्वनाथ मांझी, पुष्पा हेमब्रॉम, शीतल टुडू, बहामुनी देवी, बिनोद किस्कू, रोबिन किस्कू, बिमल हंसदा, गणेश सोरेन, देवनाथ मुर्मु समेत पूरा ग्रामीण जन प्रतिनिधियों को कोस रहे थे।

chat bot
आपका साथी