ऐसी लापरवाही हो सकती है घातक

लीड-------- छूट के साथ ही बढ़ती जा रही है लापरवाही कहीं ट्रिपल लोड बाइक पर सवारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:54 PM (IST)
ऐसी लापरवाही हो सकती है घातक
ऐसी लापरवाही हो सकती है घातक

लीड--------

छूट के साथ ही बढ़ती जा रही है लापरवाही, कहीं ट्रिपल लोड बाइक पर सवारी, कहीं भीड़ से जाम की स्थिति

जागरण संवाददाता हजारीबाग : कोरोना की दूसरी लहर अभी कमजोर हुई। खतरा टला नहीं है। बावजूद लोग लोग लापरवाह नजर आने लगे हैं। जैसे-जैसे राज्य सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में छूट बढ़ा रही है वैसे-वैसे लोगों की लापरवाही भी बढ़ रही है। मंगलवार को शहर के मेन रोड और बाजार में जुटी भीड़ तो यही बता रही थी कि लोग लापरवाह-बेपरवाह हो गए हैं। वही दूसरी ओर प्रशासन ने भी सख्ती करनी छोड़ दी है। इसलिए लोग और मनमानी कर रहे हैं।

मंगलवार को दोपहर 12 बजे के बाद मेन रोड से लेकर अन्नदा चौक, गुरुगोविद सिंह रोड, इंद्रपुरी चौक पर सड़क जाम की स्थिति बनी रही। इन सड़कों पर हर आधे घंटे के बाद जाम लगता रहा। कही ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आ रही थी। यहां तक कि एक ही बाइक पर तीन-तीन लोग सवार होकर खरीदारी करने पहुंच रहे थे। मेन रोड में बिना मास्क लगाए सैनिटाइजर खरीदने पहुंचे ओकनी के एक युवक राकेश सिंह से जब जागरण ने सवाल किया तो उसने मास्क पॉकेट में होने की बात बताई। ऐसे ही कई लोग बिना मास्क लगाए बाजार में घूमते नजर आए।

----------------

दुकानदार भी हुए लापरवाह

बाजार में बढ़ी भीड़ के साथ ही दुकानदार भी लापरवाह हो गए हैं। बिना मास्क लगाए दुकानों में बैठ रहे हैं। ना तो दुकान में शारीरिक दूरी पालन करने के लिए कोई गोला बनाया गया है तो और ना ही कोई अन्य सावधानियां बरती जा रही हैं। दुकान में भी बिना मास्क लगाए पहुंचने वालों को सामान दिया जा रहा है। गाइडलाइन का करें पालन : डीसी

इधर डीसी आदित्य कुमार आनंद ने कहा है कि लोग सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें। अगर लोग सावधानी नही बरतेंगे तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन भी बुधवार से अभियान चलाकर लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई जा रही है। हजारीबाग - आदित्य कुमार आनंद, उपायुक्त

chat bot
आपका साथी