एसबीआइ शाखा में लगी आग, दस्तावेज व फर्नीचर जले

बड़कागांव शाखा में रविवार की रात लगी आग हजारों का नुकसान आग लगने के बाद ग्रामीणों ने द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:44 PM (IST)
एसबीआइ शाखा में लगी आग, दस्तावेज व फर्नीचर जले
एसबीआइ शाखा में लगी आग, दस्तावेज व फर्नीचर जले

बड़कागांव शाखा में रविवार की रात लगी आग, हजारों का नुकसान

आग लगने के बाद ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

संसू, बड़कागांव (हजारीबाग) : बड़कागांव हजारीबाग रोड में पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित एसबीआई बड़कागांव शाखा में रविवार रात्रि अचानक आग लग गई। इससे महत्वपूर्ण कागजों, फर्नीचर दरवाजे को जलने एवं ह•ारों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक से जानकारी लेने के लिए 9771 4586 92 नंबर से फोन की गई तो, वह कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार यह घटना 13 जून के 8:30 बजे रात की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 दिन से बिजली कटी हुई थी। जैसे ही बिजली 8:30 आई, वैसे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बड़कागांव शाखा में कुछ अलग तरह की आवाज सुनाई देने लगी। उस वक्त बैंक के पास न कोई अधिकारी थे, नहीं कोई गार्ड था। जब कुछ ग्रामीण लोग बैंक के सामने जाकर देखा तो, बैंक परिसर से धुआं निकल रहा था। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन एवं बैंक के अधिकारियों को सूचना दी । ग्रामीणों का कहना है कि बैंक अधिकारी बड़कागांव में नहीं रहते हैं। इसलिए बैंक अधिकारियों को आने में विलंब हुआ। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साह, अंचला अधिकारी वैभव कुमार सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी मणिलाल सिंह, अमित कुमार अजीत सिंह, घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की देखरेख में स्टेट बैंक का दरवाजा खोला गया, तो बैंक के अंदर में आग लगी हुई थी। प्रशासन की सूचना के अनुसार अग्निशमन वाहन को त्रिवेणी सैनिक से लाया गया। ग्रामीणों व अधिकारियों के सहयोग से आग पर देर रात तक काबू पाया गया। बताया जाता है कि उक्त बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लगी ।

chat bot
आपका साथी