स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्ति

स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए होगी नई नियुक्तियां डीसी योग्यता के आधार पर होगा अभ्यर्थियों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:24 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्ति
स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्ति

स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए होगी नई नियुक्तियां : डीसी

योग्यता के आधार पर होगा अभ्यर्थियों का चयन

संवाद सहयोगी

हजारीबाग : कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर जिले की स्वास्थ्य स्वास्थ्य सेवाओं को सु²ढ किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नई नियुक्तियां की जाएगी ताकि कर्मियों की कमी से जूझ रहे अस्पताल की व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके। इसके तहत एएनएम के 75, स्टॉफ नर्स के 39, फार्मासिस्ट-17, ब्लॉक डाटा मैनेजर सहित 35 प्रकार के विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वहीं विभिन्न पदों के कुल 198 रिक्तियों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून तक विस्तारित। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य संरचनाओं को सु²ढ़ एवं अस्पतालों में मेडिकल एवं नन मेडिकल स्टॉफ कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा संविदा के आधार पर ए0एन0एम0/स्टाफ नर्स/लैब टेकनिशियन/प्रखण्ड डाटा प्रबंधक/काउन्सेलर/फार्मासिस्ट एवं अन्य पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डा. संजय जायसवाल ने बताया कि आवेदन पत्र ई-मेल, निबंधित डाक एवं स्पीड पोस्ट के माध्यम से असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय में भेजा जा सकता है। विभिन्न पदों से संबंधित कोटिवार विवरणी, आयु सीमा, वांछित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य संबंधित विवरणी कार्यालय के सूचना पट्ट अथवा जिला के बेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक एवं तकनीकी प्राप्तांक एवं आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा, कौशल जांच एवं साक्षात्कार में से एक अथवा अधिक में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी