बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, सब्जी फसलों का भारी नुकसान

बाटम पांच टन तरबूज खरीद किया गया सेवा बस्ती में वितरण किसानों को हुआ नुकसान संवाद सहय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:44 PM (IST)
बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, सब्जी फसलों का भारी नुकसान
बारिश ने किसानों की तोड़ी कमर, सब्जी फसलों का भारी नुकसान

बाटम

पांच टन तरबूज खरीद किया गया सेवा बस्ती में वितरण, किसानों को हुआ नुकसान

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : लॉकडाउन और फिर बेमौसम बरसात ने जिले के सैकड़ों बड़े किसानों के साथ साथ छोटे और मझौले किसानों को भी भारी नुकसान दिया है। तरबूज के साथ साथ टमाटर, खीरे सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गयी। किसानों को बर्बादी का दंश न झेलना पड़े इस योजना से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हजारीबाग की इकाई ने चुरचू क्षेत्र के पांच टन तरबूख खरीदकर सेवा बस्ती में वितरित किया। पूरा आयोजन

वैश्विक महामारी कोरोना के इस विकट परिस्थिति में सामाजिक समरसता के भाव की ²ष्टि से किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हजारीबाग इकाई के द्वारा किसानों की फसल उनसे खरीद कर हजारीबाग शहर के अलावा कटकमदाग, कटकमसांडी व सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के समाज के लोगों के बीच वितरण किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए संघ के हजारीबाग विभाग के विभाग प्रचारक, कुणाल जी ने कहा कोरोना महामारी के इस विकट दौर में सामाजिक समरसता के भाव की ²ष्टि से लोगों की सूखे अनाज का वितरण किया जा रहा है इसी दौरान स्वयंसेवकों के ध्यान में यह बात आयी कि

किसानों की फसल नहीं बिक रहे है और फसल बर्बाद हो रहा है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , हजारीबाग इकाई ने निर्णय लिया और प्रयास हुआ कि किसानों से फसल खरीद कर समाज के लोगों के बीच वितरित किया जाए । इसी योजना के तहत शनिवार को तरबूज का वितरण किया गया। तरबूज वितरण अभियान सुबह सात से 10 बजे तक चला। सौ से अधिक स्वयंसेवक टोली बनाकर तरबूज का वितरण विभिन्न स्थानों में की।

-------------------

chat bot
आपका साथी