टीकाकरण को लेकर बदल रही है स्थिति, आई जागरूकता

प्रशासन की पहल का दिखने लगा है असर अफवाहों पर लगा विराम टीकाकरण केंद्र पर टीका के बाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:42 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:42 PM (IST)
टीकाकरण को लेकर बदल रही है स्थिति, आई जागरूकता
टीकाकरण को लेकर बदल रही है स्थिति, आई जागरूकता

प्रशासन की पहल का दिखने लगा है असर, अफवाहों पर लगा विराम

टीकाकरण केंद्र पर टीका के बाद दिया जा रहा जूस

संवाद सूत्र

चरही( हजारीबाग):- ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर विभिन्न तरह की अफवाहें फैली कि लोगों ने टीका लेने से कतराने लगे थे। अब परिस्थिति बिलकुल ही अलग देखने को मिल रहें हैं। बदलाव ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ से है। यह प्रशासनिक सख्ती के बाद संभव हुआ है। बताया गया कि अब बिना टीकाकरण के उन्हें राशन नही मिल सकता। डीलर ने स्पष्ट किया है कि पहले वैक्सीन लगाओ। बताया गया कि बैंकों में भी बिना वैक्सीन लिए लेन- देन, पेंशन आदि पर पाबंदी होने जा रहे हैं। यह सूचना फैलते हीं केंद्रों पर लाईन लग गयी। ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चला रही है। जिसके कारण लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। शनिवार को पंचायत चनारो के मध्य विद्यालय में लगाए गए टीकाकरण शिविर में प्रदान संस्था और दामोदर महिला समूह द्वारा 45 से ऊपर वालों को वैक्सीन लेने के बाद जूस व बिस्किट का प्रबंध किया। चुरचू प्रखंड पंचायत स्तर से जरबा के दासोखाप और चनारो में टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमे चनारो में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के 53 लोगों का टीकाकरण किया गया तथा 45 वर्ष से ऊपर के 74 लोगों का टीकाकरण हुआ। दासोखाप में 18 से ऊपर 57 लोगों ने तथा 45 से ऊपर 40 लोगों ने टीकाकरण करवाया गया। साथ ही चुरचू सीएचसी और चरही पीएचसी में रोजाना की तरह टीकाकरण हुआ। दामोदर महिला मंडल की अध्यक्ष जयंती देवी सचिव गीता देवी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुरचू , उप प्रमुख चौलेश्वर महतो, चनारो पंचायत मुखिया रेशमी देवी, वार्ड सदस्य धनवारी महतो, बेबी देवी, विनीता देवी,आंगनबाड़ी सेविका सोनिया टूडू, बीना देवी ,सरोज देवी ,पारा टीचर में मेघू महतो, वीरेंद्र कुमार, गुरुदेव कुमार, जुगेशवर महतो,एएनएम रेखा देवी, जेएसएलपीएस से कौर जी पीडीएस संचालक सूरज देव कुमार, सुरेश भैया इत्यादि लोग लगे है।

chat bot
आपका साथी