खुद वैक्सीन लेकर दूसरों को जागरूक कर रहे हैं युवा

फोटो - 9 संसू विष्णुगढ़ (हजारीबाग) एंटी कोविड वैक्सीन का डोज ले चुके युवा अब औरों से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:29 PM (IST)
खुद वैक्सीन लेकर दूसरों को जागरूक कर रहे हैं युवा
खुद वैक्सीन लेकर दूसरों को जागरूक कर रहे हैं युवा

फोटो - 9

संसू, विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : एंटी कोविड वैक्सीन का डोज ले चुके युवा अब औरों से टीका लेने की अपील भी कर रहे हैं। युवकों ने कहा संक्रमण से बचे रहने के लिए वैक्सीन को डोज लेना जरूरी है। वैक्सीन लेने में युवकों में गंभीरता है। शनिवार को विणुगढ़ में तयशुदा 100 युवकों ने वैक्सीन का डोज लिया। वैक्सीन लेने में शामिल युवकों बबलु गुप्ता, अजय कुमार, रौशन कुमार धीरज विकास ने औरों से वैक्सीन लेने की अपील की। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरूण कुमार सिंह कहते हैं वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है। पहले राउंड में ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सक एवं कर्मियो को वैक्सीन का डोज लगाया गया था। किसी तरह की कोई असुविधा महसूस नहीं हुई। वैक्सीन लेने के तुरंत बाद खुद के चिकित्सकीय कार्य में जुटकर आगे भी काम कर रहा हूं। प्रखंड के गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशील देवी वैक्सीन का पहला डोज ले चुकी है।उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के प्रति भी गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी