आज संपूर्ण लाकडाउन के दौरान रहेगी सख्ती

फोटो - 20 अंचलाधिकारी ने स्वयं माइकिग कर की दुकानें बंद रखने की अपील संस बरही (हजारीब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:25 PM (IST)
आज संपूर्ण लाकडाउन के दौरान रहेगी सख्ती
आज संपूर्ण लाकडाउन के दौरान रहेगी सख्ती

फोटो - 20

अंचलाधिकारी ने स्वयं माइकिग कर की दुकानें बंद रखने की अपील

संस, बरही (हजारीबाग): झारखंड सरकार राज्य को लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए अनलॉक की ओर है। राज्य में 10 जून की सुबह 6 बजे से 17 जून की सुबह 6 बजे तक अनलॉक 2.0 की अवधि है। इस ढील के बीच सरकार ने थोड़ी सख्ती बरतने का भी निर्णय लिया है ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर नियंत्रण रखी जा सके। इसी के तहत शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और मीडिया को छोड़कर तमाम दुकान, बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। राज सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करवाने की जागरुकता को लेकर बरही प्रशासन लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरा। शनिवार शाम बरही चौक व उसके चारों रोड़ में सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो बरही थाना के सशक्त बल के साथ खुद से माइकिग करते हुए लोगों से दुकान बंद करवाते हुए दिखे। वही अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान घरों से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी