आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बरही थाने का घेराव

दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग महिला के घायल पति का मेडिकल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:20 PM (IST)
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बरही थाने का घेराव
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया बरही थाने का घेराव

दुष्कर्म का प्रयास व मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग

महिला के घायल पति का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज

संवाद सूत्र

बरही (हजारीबाग): सात जून को रसोइया धमना गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास और बचाने गए पति व सास के साथ हुए मारपीट मामले में ग्रामीणों का विरोध तेज होता जा रहा है। एक भी आरोपियों की एक सप्ताह के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसे लेकर नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को बरही थाना का घेराव कर पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। हालांकि घटों घेराव करने के बाद भी थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे और ग्रामीण थाना से बैरंग वापस लौट गए। घेराव का अगुवायी भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विहिप के गुरुदेव गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, प्रखंड मंत्री कैलाश ठाकुर, आरएसएस के अरविद कुमार, गोविद साहू व बरही पूर्वी पंचायत प्रधान छोटन ठाकुर कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले सात जून को रसोइया धमना की एक महिला के साथ गाँव के कुछ लोगो ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। वहीं बीच बचाव करने आये उनके पति व सास के साथ भी मारपीट किया था। घटना में बुरी तरह से घायल पति का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसका एक पैर भी टूट गया है। दूसरी ओर पुलिस है कि आरोपित मो. मंसूर अंसारी, मो. सोहेल अंसारी, मो. तनवीर अंसारी, मो. समीर अंसारी आदि को अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घेराव करने वालों में ताकेश्वर साहू, राजेन्द्र साहू, बीरेंद्र कुमार, सरजू साहू, मुरारी साव, जयंत कुमार, इंद्रजीत कुमार, लोकेश कुमार, अनुज कुमार, अभिषेक कुमार, गिरिजा देवी समेत ठाकुर मोहल्ला के लोग व महिलाएं भी शामिल थी।

----------------------------

मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

उत्तम तिवारी, थाना प्रभारी, बरही

chat bot
आपका साथी