इचाक में डोभा से बालक का शव बरामद

लीड-------------- परिजनों ने मामले को बताया संदिग्ध दो महिलाओं को बनाया आरोपी संस इचाक(ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:49 PM (IST)
इचाक में डोभा से बालक का शव बरामद
इचाक में डोभा से बालक का शव बरामद

लीड--------------

परिजनों ने मामले को बताया संदिग्ध, दो महिलाओं को बनाया आरोपी

संस, इचाक(हजारीबाग) : थाना क्षेत्र के लुन्दरु गांव स्थित रेहा गड्ढा टांड़ में मनरेगा योजना तहत बने डोभा से बालक का शव बरामद हुआ है। जानकारी मिलने पर मृत बालक के पिता मो. अनवर अंसारी उसकी पत्नी मोहल्ले के लोगों के साथ रेहा गड्ढा डोभा के पास पहुंचे। डोभा से नौ वर्षीय मृत बालक नवाजिश के शव को डोभा से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुखिया परमेश्वर रविदास तथा चौकीदार को दी। उसकी सूचना पर इचाक पुलिस का पेट्रोलिग दल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेज दिया। बालक के सिर तथा मुंह के बगल से रक्त स्त्राव हो रहा था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश में बालक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के मकसद से डोभा में फेंक दिया गया। मृतक के पिता मो. अनवर अंसारी ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में संजीदा खातून (पति रसीद आलम), नजमा खातून(पति खुर्शीद आलम) तथा प्रदीप पासवान को आरोपी बनाया है।

मृतक के पिता मो. अनवर अंसारी ने बताया कि जुम्मे के दिन नौ बजे गांव के तीन दोस्तों अनस आलम उर्फ जुगनू, ययान अंसारी और रोहित के साथ नवाजिश रेहा गड्ढा की ओर खेलने गया था । दोपहर मे तीनों अपना घर आ गए कितु नवाजिश नहीं पहुंचा जिसके बाद खोजबीन शुरु हो गई । शुक्रवार के दिन एवं पूरी रात खोजबीन करते रहा। लेकिन कहीं नवाजिश का पता नहीं चला। सुबह में टहलने गए लोगो से पता चला कि मेरे बेटे का शव डोभा में तैर रहा है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला दोस्तों के बीच हुई आपसी झगड़े का प्रतीत हो रहा है। नवाजिश के साथ गए तीनों बच्चों से थाना में पूछताछ किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। बताया कि नवाजिश के दोस्तों ने खेल खेल के दौरान पत्थर चलाने की बात स्वीकार की है। जिससे नवाजिश के सिर में गंभीर चोट लग गई और वह बेहोश होकर पानी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी