एक ही रात दो घरों में लाखों की चोरी

फोटो -3132 बरही में दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटना लाखों की चोरी छानबीन में जुट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:40 PM (IST)
एक ही रात दो घरों में लाखों की चोरी
एक ही रात दो घरों में लाखों की चोरी

फोटो -31,32

बरही में दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की घटना, लाखों की चोरी

छानबीन में जुटी पुलिस, घर में रखे सामान, नकदी व जेवर ले गए चोर

संवाद सूत्र

बरही (हजारीबाग) : बरही में गुरुवार रात चोरों ने दो अलग-अलग घरों में लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। पहली चोरी की घटना बरही सुकृति टॉकीज सिनेमा हॉल के संचालक श्रुति कतरियार पिता स्व. अनुज कतरियार के घर में हुई। यहां चोर घर का वेंटीलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश किए। इसके बाद आराम से घर में रखे अलमीरा तोड़कर उसमें रखा एक लाख नगद, करीब एक लाख का जेवरात, कॉस्मेटिक सामान, राशन का डब्बा, कपड़े आदि ले गए। इस बाबत श्रुति कुमारी ने बताया कि वे लोग पिछले 6 जून को बिहार के गया में अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे। गुरुवार देर संध्या को जब घर वापस आए तो देखा सामान बिखरा हुआ है और घर का वेंटीलेटर टूटा हुआ है। चेक करने पर पाया कि एक गोदरेज टूटा है जिससे एक लाख कैश, लगभग एक लाख का जेवर जिसमें सोने का अंगूठी, सोने की बाली, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, एक बैग जिसमें पुराना कपड़ा, गोदरेज से नया कपड़ा, कॉस्मेटिक सामान, राशन का डब्बा आदि चोरी हो गई है। छत का दरवाजा भी टूटा था, अनुमान है कि चोर वहीं से बाहर चला गया।

दूसरी घटना गुरुवार बीती रात्रि में तिलैया रोड नहर के पास उजैना गांव निवासी गौतम कुमार साव के घर में हुई। चोरों यहां खिड़की के ग्रिल तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। गौतम बरही चौक पर ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। इस बाबत बरही थाना में आवेदन देते हुए बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 1:30 बजे के बाद उनके घर का खिड़की का ग्रिल तोड़ते हुए चोर घर के कमरे में प्रवेश किया। जिसमें एक कमरे में रखा गोदरेज और बक्सा का ताला तोड़कर उससे लगभग एक लाख का जेवरात सहित 20 हजार नगदी चोरी हुई है। गौतम कुमार साव ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व भी उनके घर में इसी प्रकार से चोरी की घटना घट चुकी है। जिस में भी लगभग दो लाख 50 हजार रुपए का नगदी व जेवरात चोरी हुई थी। जबकि उस वक्त घटना को अंजाम देने वाले चोर तिलैया थाना में पकड़ा गया था। इस बात को चोरों ने कबूल भी किया था। इधर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। गौतम भी अपने घर में नहीं थे और चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया।

chat bot
आपका साथी