आपदा को अवसर में बदल कर कराई जा रही है झील की सफाई

फोटो - 6 नगर आयुक्त ने की झील की सफाई सहित विकास योजनाओं का निरीक्षण विकास कार्यो के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 09:16 PM (IST)
आपदा को अवसर में बदल कर कराई जा रही है झील की सफाई
आपदा को अवसर में बदल कर कराई जा रही है झील की सफाई

फोटो - 6

नगर आयुक्त ने की झील की सफाई सहित विकास योजनाओं का निरीक्षण

विकास कार्यो के जरिये मजदूरों को कोरोना काल में मिल रहा है रोजगार

संस, हजारीबाग : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक गतिविधियां सुस्त पड़ गई थी। इससे खासकर मजदूर वर्ग के लोगों के सम्मुख भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। इस आपदा के समय में मजदूरों को नगर निगम प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करा कर अवसर में बदलने का कार्य किया जा रहा है। इससे जहां मजदूरों को मजदूरी मिल जा रही है, वहीं झील से जलकुंभी निकालने एवं तालाबों के गहरीकरण कार्य भी संभव हो पा रहा है। बताते चलें कि इस समय मजूदरों से नगर निगम क्षेत्र के झील से जलकुंभी निकलने से लेकर शहर की तालाबों की साफ-सफाई एवं गहरीकारण का कार्य कराया जा रहा है। वहीं इस सारे कार्यों की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा अपने स्तर से लगातार निरीक्षण करती हूं। बतातें चले कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र के खजांची तालाब,कल्याणदास गली एवं झील की सफाई कार्य कराया जा रहा है। बुधवार को नगर आयुक्त माधवी मिश्रा झील पहुंचकर वहां की जा रही जलकुंभी सफाई का निरीक्षण पूरे झील को जलकुंभी मुक्त करने का निर्देश मौके पर उपस्थित नगर मिशन प्रबंधक मधु कुमारी को दिया । इसके बाद नगर आयुक्त शिवपुरी एवं लोहसिघना पहुंचकर वहां चल रहे रोड एवं नाली निर्माण से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद संवेदक एवं कनीय अभियंता को ससमय कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया। नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान कनीय अभियंता संजय सिंह एवं उमेश रविदास भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी