अब संक्रमितों का अंतिम संस्कार देख सकेंगे स्वजन

लीड---------- विधायक मनीष जायसवाल की सराहनीय पहल शहर के दो शमशान घाट से होगा प्रसारण्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 09:59 PM (IST)
अब संक्रमितों का अंतिम संस्कार देख सकेंगे स्वजन
अब संक्रमितों का अंतिम संस्कार देख सकेंगे स्वजन

लीड----------

विधायक मनीष जायसवाल की सराहनीय पहल,

शहर के दो शमशान घाट से होगा प्रसारण संस, हजारीबाग : बडे महानगरों की तर्ज पर अब शहर के मुक्तिधाम एवं कोनार पुल श्मशान घाट से अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण होगा, ताकि मृतक के परिजन अंतिम संस्कार वर्चुअल ढंग से सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें। यह बातें सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस-कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। साथ ही पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की उपाधि देने एवं कोरोना के कारण मृतक पत्रकारों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग राज्य सरकार से की। साथ ही कोरोना संकट के काल में अपने द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। जायसवाल ने बताया कि शहर के दो बड़े श्मशान घाटों खिरगांव मुक्तिधाम और कोनार पुल श्मशान घाट से अंतिम संस्कार के सीधा प्रसारण के लिए दोनों जगहों पर 4- 4 कैमरा इंस्टॉल किया गया है। खिरगांव में बाबा भूतनाथ मंडली और कोनार पुल में स्थानीय वार्ड पार्षद के पुत्र अविनाश यादव इस व्यवस्था के संचालन में सहयोग करेंगे। इससे अब लोगों को अपनों के शव का अंतिम संस्कार में वर्चुअल शामिल हो पाएंगे। साथ ही बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के साथ अब तक ढाई लाख मास्क एवं 1850 कोविड मेडिसिन किट का वितरण किया गया है। वहीं 76 आक्सीजन सिंलेडर और बड़ी संख्या में आक्सीजन फ्लो मीटर के माध्यम से अब तक करीब 212 लोगों की सेवा की गई है। संकट काल में लाचार, मजबूर, बेबस, जरूरतमंद गरीबों को 50,000 का सूखा राशन निर्माण एवं वितरण किया जा रहा है। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर चोरी के मामले पर विधायक श्री जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी शिकायत करते हुए कहा था कि सेवा से भागने वाने डॉक्टरों के विरूद्ध इस्मा लगाने की मांग की थी। लेकिन राज्य सरकार की अकर्मण्यता का यह नतीजा है स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर बिजली आपूर्ति सभी भगवान भरोसे हो गई है । विधायक श्री जायसवाल ने कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका देखते हुए उन्हें कोरोना वारियर्स का दर्जा देते हुए कोरोना संक्रमण के कारण मृत पत्रकारों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की । साथ ही चारों दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को अपने पारिवारिक कोष के जरिए 50- 50 ह•ार रुपए प्रति व्यक्ति सहायता प्रदान करने की घोषणा की। विधायक श्री जायसवाल ने आम - आवाम से जीवन रक्षा के लिए कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाने का आग्रह किया। प्रेस कांफ्रेंस के अंत में सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी