मेडिकल अस्पातल परिसर में मिले 134 सिलेंडर

फोटो पहले सिलेंडर का दिया हुआ है दूसरे दिन भी एसआइटी की टीम पहुंची मेडिकल कालेज पूछताछ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 08:22 PM (IST)
मेडिकल अस्पातल परिसर में मिले 134 सिलेंडर
मेडिकल अस्पातल परिसर में मिले 134 सिलेंडर

फोटो पहले सिलेंडर का दिया हुआ है

दूसरे दिन भी एसआइटी की टीम पहुंची मेडिकल कालेज, पूछताछ

पूछताछ के दौरान आक्सीजन सप्लायर पड़ा बीमार, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती संवाद सहयोगी, हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल से आक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में ेएसआइटी की जांच जारी है। जांच जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई तथ्य सामने आ रहे हैं। चोरी गए सिलेंडर कभी छत तो कहीं कोविड वार्ड से बरामद हो रहा है। इस प्रकार अबतक एसआइटी टीम को 134 सिलेंडर हाथ लगे हैं। इनमें 82 बड़ा सिलेंडर तथा 52 छोटा सिलेंडर है। पुलिसिया जांच शुरु होने के साथ ही अस्पताल परिसर से लगातार बरामद हो सिलेंडर के बाद एक बार फिर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन प्रशासन चर्चा में आ गया। इससे पहले एसआईटी की टीम दूसरे दिन गुरुवार को एसडीपीओ महेश प्रजापति के नेतृत्व में जांच करने मेडिकल कॉलेज पहुंची। कॉलेज में सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक सहित कई अन्य से पूछताछ की। वहीं इस दौरान आक्सीजन सप्लायर मो. आफाक से पूछताछ शुरु हुई तो वह बीमार हो गया। बताया कि उसके छाती में दर्द हो रहा है। इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराकर प्राथमिक चिकित्सा की गयी। ज्ञात हो कि प्रबंधन द्वारा सदर थाना में 248 सिलेंडर व रेगुलेटर चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में बताया गया कि है 13 मई को नूरा निवासी ऑटो चालक मो.आशिफ आटो से लोहसिग्ना स्थित ऑक्सीजन गैस सप्लायर मो.आफाक के घर टंकी बेचने आया। इस दौरान सप्लायर ने सिलेंडार की पहचान कर प्रबंधन और एसडीओ को सूचना दी जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ। इस बाबत 17 को प्रबंधन ने प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी में देर होने के पीछे परिसर में जांच को बताया गया। अब जब परिसर से हीं चोरी गयी सिलेंडर बरामद होने लगा है तो प्राथमिकी के आवेदन और अस्पताल प्रबंधक पर हीं सवाल खड़ा होने लगा है।

chat bot
आपका साथी