अर्धनिर्मित मकान से 300 पेटी विदेशी शराब बरामद

लीड------------- गुप्त सूचना पर पुलिस ने बरही के निचितपुर गांव में मंगलवार की रात की छापेमारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:23 PM (IST)
अर्धनिर्मित मकान से 300 पेटी विदेशी शराब बरामद
अर्धनिर्मित मकान से 300 पेटी विदेशी शराब बरामद

लीड-------------

गुप्त सूचना पर पुलिस ने बरही के निचितपुर गांव में मंगलवार की रात की छापेमारी

संसू, बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत गौरियाकर्मा निचितपुर गांव में एक अर्ध निर्मित सुनसान मकान पर पुलिस ने छापेमारी कर करीब 300 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। छापेमारी का नेतृत्व कर बरही डीएसपी नाजीर अख्तर कर रहे थे। बुधवार को बरही थाने में डीएसपी ने थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के साथ प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निचितपुर गांव में सुनसान स्थल पर मुर्गा फार्म के बगल अर्ध निर्मित मकान में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब छुपा कर रखी गई है। यहां से उसकी दूसरे जगहों पर तस्करी की जाएगी। सूचना मिलते ही गांव में छापेमारी की गई। नदी के किनारे सुनसान स्थल पर चंदन सिह,पिता सीताराम सिह का अर्धनिर्मित मकान पर छापेमारी की गई। छापामारी में करीब 300 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की पेटियों पर मैकडॉवेल व ऑफिसर च्वाइस ब्रांड अंकित है। मौके पर चंदन सिंह घर से फरार पाया गया, जिसकी तलाश जारी है। इस संबंध में बरही थाना में मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधान किया जा रहा है। छापेमारी में बरही थाना के अलावे पदमा व चौपारण थाना की भी पुलिस भी शामिल थी। छापामारी दल में डीएसपी नाजीर अख्तर, बरही के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, चौपारण थाना प्रभारी विनोद तिर्की, पदमा ओपी प्रभारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे। इधर, निचितपुर में मंगलवार रात बरही पुलिस की छापेमारी के बाद बची शराब की पेटी को तस्कर छिपा रहे। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम वहां पहुंच गई। टीम को देखते ही

तस्कर तो भाग निकले पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर को पकड़ा है, जिस पर शराब रखकर दूसरे जगह ले जाने की तैयारी हो रही थी। छापेमारी में करीब 100 पेटी शराब उत्पाद विभाग को फिर हाथ लगी है। मौके से दो लोगों को उत्पाद विभाग ने हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। छापेमारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में गई।

chat bot
आपका साथी