बड़कागांव क्षेत्र में तेज आंधी-पानी से नुकसान

मूसलाधार बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर सब्जी फसलों को नुकसान कई जगहों पर गिरे बिजली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:18 PM (IST)
बड़कागांव क्षेत्र में तेज आंधी-पानी से नुकसान
बड़कागांव क्षेत्र में तेज आंधी-पानी से नुकसान

मूसलाधार बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, सब्जी फसलों को नुकसान

कई जगहों पर गिरे बिजली के खंभे और पेड़, बिजली हो गई गुल

संसू, बड़कागांव (हजारीबाग) : बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान के असर से मंगलवार को तेज आंधी चली और बारिश हुई। आंधी- तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ है। दोपहर बाद से देर शाम तक आंधी के साथ बारिश होती रही। आंधी व बारिश से क्षेत्र में भारी तबाही हुई। कई जगहों पर बिजली के खंभे व पेड़ गिर गए। तूफान व बारिश ने लाखों रुपये की सब्जियों व ईंट भट्ठे का नुकसान पहुंचाया। एक ओर कोरोना महामारी से लोग परेशान है वही आंधी तूफान ने किसानों व व्यापारियों की कमर तोड़ दी। बड़कागांव- हजारीबाग रोड स्थित रेंज ऑफिस के पास पेड़ गिर जाने से घंटों आवागमन बाधित रहा। लोगों के प्रयास से सड़क पर गिरे पेड़ को हटाया गया। सोनबरसा व डाड़ी में कई स्थानों में बिजली के खंभे गिर गए। हालांकि लोग बाल-बाल बचे। बारिश के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित प्रेम नगर, रेंज ऑफिस, बड़कागांव अंबेडकर चौक, मुख्य चौक व दैनिक बाजार में नालिया नहीं रहने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहता रहा। किसान दशरथ कुमार का कहना है कि असमय बारिश होने से खेतों में पानी भर गया। इससे टमाटर, बोदी, झिगी, परोर, खीरा, खीरा, कदू की सब्जी बर्बाद हो गई। पुंजी डूब गई। किसान पहले से ही परेशान हैं क्योंकि कई दिनों से बारिश हो रही है। इधर, कई जगहों पर बिजली के खंभे गिरने से बिजली गुल हो गई है। विभागीय अधिकारियों को लोगों ने इसकी सूचना दी है।

chat bot
आपका साथी