आज से होगी सख्ती, बेवजह बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई

लीड-------------- अन्य राज्यों से आने वालों के लिए सात दिनों का क्वारंटाइन अनिवार्य संस हजारीब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:00 PM (IST)
आज से होगी सख्ती, बेवजह बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई
आज से होगी सख्ती, बेवजह बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई

लीड--------------

अन्य राज्यों से आने वालों के लिए सात दिनों का क्वारंटाइन अनिवार्य संस, हजारीबाग : सरकारी दिशा-निर्देशों आलोक में रविवार से जिले में लॉकडाउन का पूर्णत: अनुपालन होगा। वाहनों से घरों से निकलने के लिए अब ई पास जरूरी किया गया है। वहीं राज्य के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए सात दिनों का क्वारंटान अनिवार्य किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य कुमार आनंद ने शनिवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। कहा कि 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन जिले में सख्ती से लागू किया जा रहा है। बेवजह घूमते पाए जाने पर कानूनी दंड के हकदार बनेंगे। मेडिकल इमरजेंसी के लिए पास की आवश्यकता नहीं होगी। सरकारी वाहनों को छोड़ किसी भी प्रकार के वाहन के लिए ई पास जरूरी किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 13 स्थानों पर चेक नाका लगाया जा रहा है। ई पास एक दिनों के लिए मान्य होगा और इसे आनलाईन जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए राज्य सरकार के ई पोर्टल ई-पास झारखंड डाट एनआईसी डाट इन पर आवेदन करना होगा। पास ऑटो जनरेट होगा। पास के लिए डीटीओ को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

------------------ पास कब होगा जरुरी

1. निजी वाहन से किसी प्रकार का आवागमन के लिए ई-पास, फोटो आई-कार्ड एवं वायु/रेल मार्ग से यात्रा के लिए टिकट अनिवार्य होगा।

2. चिकित्सा संबंधी आवागमन के लिए ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी।

4. राज्य के अन्दर के लिए व्यवसायिक माल वाहक, ऑटो इत्यादि के लिए ई पास की जरुरत नहीं होगी।

5. एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहन से आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य होगा।

-------------

13 स्थानों पर बनाए गए है चेकपोस्ट 1. चौपारण के चोरदाहा चेकपोस्ट.

2.गोरहर थाना

3.कटकमसांडी थाना

4. चरही थाना का सात माइल

5. विष्णुगढ़ चौक के पास एवं अरजरी पिकेट के पास.

6. केरेडारी थाना,

7.कटकमदाग का सुल्ताना मोड़

8. उरीमारी ओपी, दामोदर नदी चेकपोस्ट

9. गिद्दी थाना, भुरकुंडा पुल के पास

10.बरही थाना, कोबरा 203 बटालियन के पास.

11. पदमा ओपी, पद्मा सरैया पुल के पास.

12.मुफस्सिल थाना

13. पेलावल ओपी

chat bot
आपका साथी