टीका केंद्रों में दिखी युवाओं की कतार

लीड---------- बेबसाइट पर 21 मई तक का वैक्सीनेशन के लिए बुक है स्लाट करना पड़ेगा इंतजार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:56 PM (IST)
टीका केंद्रों में दिखी युवाओं की कतार
टीका केंद्रों में दिखी युवाओं की कतार

बेबसाइट पर 21 मई तक का वैक्सीनेशन के लिए बुक है स्लाट, करना पड़ेगा इंतजार

संस, हजारीबाग : जिले में 18 वाले युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है। इस आयु वर्ग के वैक्सीनेशन न के दूसरे दिन शनिवार को भी सेंटरों पर युवाओं में गजब का उत्साह दिख रहा था। शहर से लेकर गांव तक के वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ नजर आ रही थी। वहीं सेंटर पहुंचने वाले लोग जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन कराने के लिए व्याकुल दिखे। शहर हो या गांव वैक्सीनेशन सेंटरों पर युवाओं की लंबी कतार दिख रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग शहर से वैक्सीनेशन कराने पह़ंचे थे। एक वैक्सीनेशन सेंटर के प्रबंधक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि उसने जिन 96 लोगों को वैक्सीन दिया उसमें उनके क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति नहीं था। सभी लोग शहर से आए थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंडवार दो-दो वैक्सीनेशन सेंटरों पर भी अच्छी खासी वैक्सीनेशन हुई। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन सेंटरों पर उमडी भीड को लेकर अब शहरी क्षेत्रों में सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर लाभुकों के लक्ष्य को 80 से बढकार 150 कर दिया गया है। इससे अब शहर के चार वैक्सीनेशन सेंटरों पर 320 के बजाए 600 लाभुकों का वैक्सीनेशन हो पाएगा।

कहीं से नहीं मिली कोई अप्रिय सूचना

जिला आरसीएच पदाधिकारी डा. एस के कांत ने बताया कि जिले में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन बहुत ही शानदार ढंग से किया जा रहा है। दूसरी दिन भी वैक्सीन लेने के बाद किसी भी लाभुक को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। अब सोमवार को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार वैक्सीनेशन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी