कोविड को लेकर इचाक में सख्ती शुरू 20 हजार का कटा चालान

लीड के साथ संवाद सूत्र इचाक (हजारीबाग) प्रखंड में कोविड के साथ साथ लापरवाही बरतने वाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:48 PM (IST)
कोविड को लेकर  इचाक में सख्ती शुरू  20 हजार का कटा चालान
कोविड को लेकर इचाक में सख्ती शुरू 20 हजार का कटा चालान

लीड के साथ

संवाद सूत्र

इचाक (हजारीबाग): प्रखंड में कोविड के साथ साथ लापरवाही बरतने वालों की भी संख्या बढ़ती हीं जा रही है। ऐसे लोगों को समझाने गुरुवार को इचाक पुलिस सड़क पर उतरी। लोगों को लाउडस्पीकर से सावधानी बरतने का निदेश दिया गया। जागरूक करते हुए जुर्माना के बारे में जानकारी दी गयी। इलाज व जांच के प्रति भी लोगों को जागरुक किया गया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमा के नेतृत्व में पुलिस ने इस दौरान दो दर्जन से अधिक मोटर साइकिल चालकों को चालान काटा। अभियान में पीएसआई राधेश्याम, बीरेंद्र उरांव एएसआई संजय कुमार यादव, अनिल राम व यातायात पुलिस जेके सिंह के अलावे कई पुलिस पदाधिकारियों शामिल हुए। इस दौरान हाट बाजार में बेवजह घूमने वाले लोगों को सचेत करते हुए कोरोना संक्रमण से खुद एवं परिवारों को बचाने अपील किया। बताया गया कि बेवजह घुमते पकड़े जाने पर पांच सौ से एक हजार रुपया तक तक जुर्माना देना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र से पीएसआई राधेश्याम ने लोगों को सूचित किया कि वैश्विक महामारी कोरोना विकराल लेख रूप ले चुका है। ऐसे में बेवजह सड़कों पर घूमते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस ने सचेत किया कि जो लोग मनमाने ढंग से दुकान प्रतिष्ठान शादी विवाह के मौके पर बेवजह भीड़ का जुटान कर रहे हैं ।वैसे दुकानदारों और अभिभावकों के खिलाफ प्रशासन सरकार के निर्देश का पालन कराने के मकसद से कानूनी कार्रवाई करने पर विवश होगी।

chat bot
आपका साथी