विद्युत उप केंद्र में चोरी करते चार धराए

लीड---------- सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात दो बजे उपकेंद्र को घेरकर चोरों को पकड़ा सं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:39 PM (IST)
विद्युत उप केंद्र में चोरी करते चार धराए
विद्युत उप केंद्र में चोरी करते चार धराए

लीड---------- सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात दो बजे उपकेंद्र को घेरकर चोरों को पकड़ा

संवाद सहयोगी, हजारीबाग :

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सदर प्रखंड के डेमोटांड़ स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र में चोरी करते रंगेहाथ चार चोरों को पकड़ा है। रात दो बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने यह कार्यवाही की। हालांकि रात के अंधेरे में पुलिस के चंगुल से दो चोर भागने में सफल हो गए। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी में उपयोग आने वाले विभिन्न प्रकार के रेंच व ट्रासफार्मर के खोले गए सामन को बरामद किया गया । गिरफ्तार चोंरों में रामगढ़ कुज्जू थाना के सांडी गांव निवासी मनोज कुमार पिता रघुवीर साहू, देव कुली इचाक निवासी राजू प्रसाद पिता चंद्र महतो ,लुरुगा उरीमारी थाना निवासी संजय तुरी पिता छोटन तूरी तथा रामगढ़ मांडू निवासी सुनील साव पिता लखन साव है। पूछताछ में इनका आपराधिक रिकार्ड सामने आया है। थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि मुफस्सिल थाना कांड संख्या 116/21 दर्ज कर कांड के प्राथमिकी अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। बताया कि इननके फरार साथी की तलाश तेज कर दी गयी है। ये अंतर जिला चोर गिरोह के सदस्य है। एक दर्जन चोर इनके गिरोह में होने की बात सामने आयी है।

----------------------------------------

पूर्व में हो चुकी है चोरी, ले गए थे छह लाख के समान

डेमोटाड़ विद्यूत केंद्र में पूर्व में भी चोरी हो चुकी है। चोर उस वक्त बाहर से स्टाम्प को कमरे में बंद कर करीब छह लाख के कीमति समान ले गए थे। बुधवार रात भी चोरों ने इसी योजना पर काम किया। परंतु इस बीच सचेत कर्मियों ने रात में हीं इसकी सूचना पुलिस को दी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए केंद्र को घेर कर जांच अभियान चलाया।

chat bot
आपका साथी