आनलाइन पढ़ाई का हो सुचारू संचालन : बीईईओ

फोटो - 5 संसू बरकट्ठा (हजारीबाग) जिले के चलकुसा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सचिव बीपीए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:15 PM (IST)
आनलाइन पढ़ाई का हो सुचारू संचालन : बीईईओ
आनलाइन पढ़ाई का हो सुचारू संचालन : बीईईओ

फोटो - 5

संसू, बरकट्ठा (हजारीबाग) : जिले के चलकुसा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सचिव, बीपीएम, सीआरप व बीआरपी के साथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल ने मंगलवार को जिओ मीट के माध्यम से मीटिग की। श्री पाल ने बुधवार से ऑनलाइन क्लास शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा वैश्विक महामारी कोरोना काल में बच्चों की भविष्य को हमें बचाना है। उन्होंने शिक्षकों से जूम एप, गूगल ऐप, जियो मिट सहित अन्य ऐप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने नामांकन पर भी विशेष बल दिया। बीपीएम व सीआरपी बीआरपी को ऑनलाइन क्लास का मॉनिटरिग करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक गुरुवार को ऑनलाइन सीआरसी स्तर की बैठक करने का भी निर्देश दिया। जबकि कक्षावार छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर प्रत्येक दिन कंटेंट भेजने के साथ-साथ पठन-पाठन की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने नामांकन के साथ-साथ सभी छात्र छात्राओं या अभिभावकों का मोबाइल नंबर कलेक्ट करने व बीच-बीच में बच्चों से संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया। गुरु गोष्ठी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नव नामांकन, वर्ग प्रोन्नति से संबंधित सभी बिदुओं को स्पष्ट करते हुए ऑनलाइन अथवा ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। डीगी एप, लर्निटिक एप, वीकली क्वीज, पुष्टिकरण फार्म का नियमित भरा जाना सहित अन्य बिदु पर भी विस्तार से चर्चा किया। इस वेबीनार में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण दांगी, सीआरपी लक्ष्मण मिस्त्री, पंकज कुमार सहित प्रखंड के करीब तीन दर्जन शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे।

chat bot
आपका साथी