छह मेडिकल टीम पहुंची खुटरा गांव, जांच शुरू

लीड 12 दिनों में 10 लोगों की मौत मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान संसू इचाक(हजारीबाग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:32 PM (IST)
छह मेडिकल टीम पहुंची खुटरा गांव, जांच शुरू
छह मेडिकल टीम पहुंची खुटरा गांव, जांच शुरू

लीड

12 दिनों में 10 लोगों की मौत मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान

संसू, इचाक(हजारीबाग) : कोरोना के दूसरे लहर में 12 दिनों के भीतर खुटरा गांव में दस लोगों की हुई सिलसिलेवार मौत के प्रति मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया। सीएम के निर्देश पर डीसी द्वारा गठित छह मेडिकल टीम बुधवार को गांव पहुंची। टीम का नेतृत्व एसी रविद्र लाल, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश, सीओ मनोज कुमार महथा, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार कर रहे थे। प्रत्येक टीम में तीन तीन स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। टीम द्वारा गांव के अलग-अलग टोले मोहल्ले में छह स्थानों पर शिविर लगाकर ग्रामीणों का सवाब जांच लिया गया। तूनेट, रैपिड एंटीजन कीट, वीएलएम तथा वीटीएम जांच पद्धति से स्वाब टेस्ट किया गया। शिविर में पॉजिटिव पाए जाने वाले ग्रामीणों को आवश्यक दवाएं देकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई। जबकि स्वास्थ्य लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, हाथ को बार-बार साबुन पानी से धोने तथा गर्म पानी एवं गरम खाना का सेवन करने की सलाह दी गई। बता दें कि 12 दिनों के अंदर खुटरा के 10 ग्रामीणों की सिलसिलेवार हुई मौत की खबर अखबार में छपने के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए गांव के लोगों का स्वाअ टेस्ट कराने के साथ राहत कार्य चलाने का आदेश दिया था। इसके बाद प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया। समाचार लिखे जाने तक 500 से अधिक लोगों का स्वाद टेस्ट किया जा चुका था। जबकि जांच जारी था। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों का सही आंकड़ा बाद में पता चल पाएगा बाहर हाल लोगों को सुरक्षित सचेत एवं सजग रहने की सलाह दी गई है। जांच टीम में रमेश कुमार गुप्ता, अनीता लकड़ा, किरण पासवान, सुषमा कुमारी के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी