संक्रमण को लेकर चलाया जा रहा है सैनिटाइजेशन अभियान

फोटो - 14 संस हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। हर दिन बड़ी संख्या मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:23 PM (IST)
संक्रमण को लेकर चलाया जा रहा है सैनिटाइजेशन अभियान
संक्रमण को लेकर चलाया जा रहा है सैनिटाइजेशन अभियान

फोटो - 14

संस, हजारीबाग : जिले में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए नगर निगम के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। सैनिटाइजेशन अभियान में संबंधित वार्ड के पार्षद निजी रूचि लेकर बेहतर ढंग से सैनिटाइजेशन कराने में लगे हैं। जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वार्ड पार्षदों के द्वारा सैनिटाइजेशन कराने की मांग नगर आयुक्त से की गई थी। इसके आलोक में नगर आयुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा सैनिटाइजेशन कराने के लिए सभी वार्ड पार्षदों को ब्लीचिग पाउडर सहित अन्य सामग्रियां एवं उपस्कर कराया गया। बुधवार को वार्ड संख्या की वार्ड पार्षद सोनी कृष्णा क्षेत्री ने अपने निर्देशन में वार्ड के अंतर्गत कई स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराया। इस क्रम बिहारी गर्ल स्कूल में लग रहे सब्जी मंडी को सफाई मित्र के द्वारा पीपीई किट पहन कर सैनिटाइज किया गया, ताकि मंडी में आने वाले लोगो को संक्रमण से बचाया जा सके। वार्ड पार्षद ने लोगों से मास्क का उपयोग करने एवं दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील किया।

chat bot
आपका साथी