बंद होटल से भारी मात्रा में शराब व स्प्रीट बरामद

लीड-------------- उत्पाद विभाग ने की छापेमारी नकली शराब स्प्रिट व सभी ब्रांड की शराब क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:01 PM (IST)
बंद होटल से भारी मात्रा में शराब व स्प्रीट बरामद
बंद होटल से भारी मात्रा में शराब व स्प्रीट बरामद

लीड--------------

उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, नकली शराब, स्प्रिट व सभी ब्रांड की शराब की स्टीकर जब्त

संसु, चौपारण : उत्पाद विभाग ने प्रखंड के दादपुर में में बंद पड़े एक होटल किनारा में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और स्प्रिट बरामद की है। बंद होटल से नकली को असली शराब बनाकर बेचने का कारोबार संचालित किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्यवाही हुई। इस दौरान लगभग चार पेटी नकली शराब बरामद किया गया। छापेमारी होटल के संचालक दादपुर निवासी पवन दाँगी के घर पर भी हुई। यहां भी तीन गैलन स्प्रिट, लगभग सभी बड़े शराब ब्रांड के स्टिकर, राज्य सरकार के होलो ग्राम, रैपर, शराब पैक करने के लिए रखे लगभग 2 सौ खाली बोतल बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान संचालक फरार हो गया। दल का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अधिकारी जितेंद्र सिंह कर रहे थे। बताया कि सूचना मिल था कि बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाकर बिहार भेजा जाता है। दल का गठन कर छापेमारी की गयी। इस बाबत उत्पाद विभाग ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की है।

---------------------------

चौपारण से बरकटठा तक नकली शराब का कारोबार, पुलिस ने बरही में पकड़ी शराब

लॉकडाउन में आराम से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। यह तस्करी चौपारण से लेकर बरकटठा तक संचालित विभिन्न ठिकानों से की जा रही है। उत्पाद विभाग चौपारण में छापेमारी बुधवार को की। इससे पूर्व बरही थाना की पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर करियातपूर में छापेमारी कर नकली शराब और डोडा बरामद की थी। वहीं एक माह पूर्व बरकटठा थाना की पुलिस ने बरकटठा के बिरहोर टंडा में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की थी। यह छापेमारी बिहार शराब लेकर जा रहे तस्करों के पकड़े जाने पर उनके निशानदेही पर हुआ था। इस मामले में प्रसिद्ध शराब तस्कर त्रिलोकी प्रसाद पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी।

chat bot
आपका साथी