ग्रामीणों ने श्रमदान से मरम्मत की दो किमी सड़क

फोटो -1 फोन पर बातचीत हुई और सामूहिक श्रमदान का योजना बना किया गया कार्य संवाद सूत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:30 PM (IST)
ग्रामीणों ने श्रमदान से मरम्मत की दो किमी सड़क
ग्रामीणों ने श्रमदान से मरम्मत की दो किमी सड़क

फोटो -1

फोन पर बातचीत हुई और सामूहिक श्रमदान का योजना बना किया गया कार्य

संवाद सूत्र

दारू (हजारीबाग ) :दारू प्रखंड के मेड़कुरी खुर्द पंचायत के घाघरा के लोगों ने कोरोना के कारण आंशिक बंदी को अवसर में बदलते हुए दो किलोमीटर लंबी जर्जरर हो चुकी सड़क की मरम्मत कर दी। फोन पर बातचीत हुई और सामूहिक श्रमदान करने की योजना के बाद मंगलवार को एक साथ जुटे ग्रामीणों ने सड़क पर मोरम मिट्टी डाल बेहतर बना दिया। यह सड़क अमली से घाघरा होते हुए जमुआ तक जाती है जो बेहद ही जर्जर हो चुकी थी। हालत यह था कि इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर था। यह गांव कोडरमा संसदीय क्षेत्र में पड़ता है यहां के ग्रामीणों ने पूर्व सांसद रीतलाल वर्मा, बाबूलाल मरांडी, रबिन्द्र राय, अन्नपूर्णा देवी तत्कलीन विधायक भुनेश्वर प्रसाद मेहता, पंचायत के मुखिया आदि सभी से सड़क बनवाने का आग्रह किया । परंतु आश्वासन के अलावा सड़क नहीं बनी। वहीं दूसरी ओर कोरोना काल मे बाजार की आंशिक बंदी के कारण गांव के ज्यादातर युवा घर पर ही थे । इसी आपदा को अवसर बनाते हुए लोगों ने अपनी मेहनत और संसाधन से दो किलोमीटर की सड़क को बना दिया। सड़क के बन जाने से यहां के लोगों को झुमरा बाजार होते हुए एनएच 100 सड़क तक जा सकते है । दूसरी तरफ इचाक, बरकट्ठा आदि जगहों पर जाने में भी आसानी होगी। श्रमदान करने वालों में हरिहर प्रसाद मेहता, राजेन्द्र प्रसाद मेहता, सुबोध मेहता, बैजनाथ यादव, ताओएश्वर मेहता सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

chat bot
आपका साथी