45 बोरा डोडा और 10 पेटी शराब बरामद

लीड बरही पुलिस ने की छापेमारी धंधे में शामिल दो भाइयों को लिया हिरासत में संवाद सूत्र बर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 08:44 PM (IST)
45 बोरा डोडा और 10 पेटी शराब बरामद
45 बोरा डोडा और 10 पेटी शराब बरामद

लीड

बरही पुलिस ने की छापेमारी, धंधे में शामिल दो भाइयों को लिया हिरासत में

संवाद सूत्र

बरही (हजारीबाग) : बरही थाने की पुलिस ने मंगलवार को करियातपुर शिवपुर गांव के गड़लाही में छापेमारी कर 45 बोरा डोडा और दस पेटी विदेशी शराब बरामद की है। बताया जाता है कि करीब 6 क्विटल से अधिक डोडा बरामद किया गया है। व पुलिस ने मौके गांव के पवन कुमार एवं अनिल कुमार नाम के दो भाइयों को हिरासत में लिया है। एक बड़ा गिरोह का खुलासा हो सकता है, जो डोडा और शराब के कारोबार से जुड़ा है। समाचार लिखे जाने तक हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही थी। छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी कर रहे थे। संभावना जताया जा रहा है कि इस बाबत बुधवार को पुलिस बड़ा खुलासा करेगी।

----------------

लाइन होटलों से बड़ें पैमाने पर हो रही शराब के साथ डोडा का तस्करी

ज्ञात हो कि एनएच पर संचालित लाईन होटलों से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी होती है। वहीं शराब के बहाने इन होटलों में डोडा का कारोबार किया जाता है। चौपारण और बरही इसका गढ़ बना हुआ है। चौपारण में कई बाद छापेमारी में होटल से डोडा के साथ शराब बरामद किया जा चुका है। हांलाकि हाल के दिनों में उत्पाद विभाग व पुलिसिया चुप्पी के बाद इस कार्य को बल मिला था। बरामद डोडा भी पंजाब भेजने की तैयारी की गयी थी। परंतु इससे पूर्व छापेमारी हो गयी। ज्ञात हो कि उत्पाद विभाग लंबे समय से एनएच पर छापेमारी अभियान बंद कर चुकी है। जिससे बरही व बरकटठा क्षेत्र में जोरों से डोडा के साथ साथ बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है।

chat bot
आपका साथी