बरही के पांच गांवों में लगा कोरोना जांच शिविर

आज फिर भी सीएचसी सहित तीन गांव में लगेगा शिविर विभिन्न गांवों में जांच के दौरान पाए गए 29 लोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:17 PM (IST)
बरही के पांच गांवों में लगा कोरोना जांच शिविर
बरही के पांच गांवों में लगा कोरोना जांच शिविर

आज फिर भी सीएचसी सहित तीन गांव में लगेगा शिविर

विभिन्न गांवों में जांच के दौरान पाए गए 29 लोग कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र

बरही (हजारीबाग) : विजैया पंचायत अंतर्गत गुड़ियो पीएचसी, पंचमाधो पंचायत के जरहिया गांव, बड़ी पूर्वी पंचायत के बाराटांड गांव, बरही पश्चिमी पंचायत भवन व सीएचसी बरही में कोरोना टेस्ट का विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों का करोना जांच किया गया। संध्या सात बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड में सोमवार को 29 संक्रमित की पहचान हो पायी। वहीं बीडीओ अरुणा कुमारी ने बताया कि मंगलवार को भी बरसोत पंचायत के श्रीनगर गांव, खोड़ाहर पंचायत के केवल गांव एवं सीएचसी बरही में शिविर लगाकर कोविड सैंपल टेस्ट होगा। सोमवार को विजैया पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र में लगा कोरोना जांच शिविर में लगभग 50 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें सभी का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। इस जांच शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मुख्य रूप से बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मो. कयूम अंसारी, मुखिया दशरथ यादव एवं ग्रामीण योगदान दिए। वही मो. कयूम अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना जांच करवाने से डरे नहीं सही समय पर जांच करवा कर उचित इलाज करवा कर आप स्वस्थ रहें। वही पंचायत के दशरथ यादव ने कहा कोरोना एक संक्रमित बीमारी है जो एक दूसरे से फैलता है, इसलिए पंचायत वासियों से अपील है कि आप कोरोना जांच करवाने से डरे नहीं।

chat bot
आपका साथी