संक्रमण काल में प्रभावितों की सेवा में तत्पर हैं आपदा मित्र

हेल्पलाइन नंबर जारी कर पीडि़तों तक मदद पहुंचा रहे हैं युवा आक्सीजन दवाईयां पीपीई किट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:37 PM (IST)
संक्रमण काल में प्रभावितों की सेवा में तत्पर हैं आपदा मित्र
संक्रमण काल में प्रभावितों की सेवा में तत्पर हैं आपदा मित्र

हेल्पलाइन नंबर जारी कर पीडि़तों तक मदद पहुंचा रहे हैं युवा

आक्सीजन, दवाईयां, पीपीई किट, भोजन, अस्पतालों की भी दे रहे जानकारी

शशि शेखर,

चौपारण (हजारीबाग) : कोरोना की दूसरी लहर से बचने, जूझने के लिए एक बार फिर आपदा मित्र, टीम चौपारण के सदस्य पूरी तरह से सक्रिय हैं। बीते कोरोना काल में पूरे 108 दिनों तक आपदा मित्रों ने लगभग 80 हजार प्रवासियों, जीटी रोड पर जाने वाले हजारों यात्रियों, प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, सभी क्वारंटीन सेंटर, पुलिसकर्मीयों को भोजन कराया था। इस बार विपदा अधिक रहने पर सहयोग को और अधिक विस्तार किया है। बाकायदा इसके लिए हेल्प लाईन नंबर जारी कर ऑक्सीजन, दवाईयां, पीपीई किट, मास्क, भोजन, एंबुलेंस सेवा, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता आदि की जानकारी मुहैया करा रहे हैं। अभियान की शुरुआत बीते 25 अप्रैल से आरंभ की गई है। कैसे काम करते हैं आपदा मित्र

चौपारण के लगभग तीन दर्जन युवा इस सेवाकार्य से जुड़े हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र के दर्जन भर युवा जो बडे़ शहरों में बडे पदों पर सेवारत हैं इसके सक्रिय सदस्य हैं। दर असल वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी क्नेक्टेड रहते हैं। हर सेवा का जिक्र मैसेज के माध्यम से करते हैं। इससे न केवल आर्थिक सहयोग बल्कि हर तरह का सहयोग होता है। इस ग्रुप से बरही एसडीओ डॉ. ताराचंद जुडे़ हैं जो कि कोविड 19 को लेकर जिला नोडल पदाधिकारी हैं। साथ ही डीएसपी नाजिर अहमद, इंस्पेक्टर रोहित सिंह, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की, चिकित्सा प्रभारी डॉ धीरज कुमार, डॉ भुवनेश्वर गोप, डॉ पंकज मेक्हता, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, सीओ गौरी शंकर प्रसाद सहित कई समाजसेवी जुडे हैं जो हर मैसेज पर सहायता को मुस्तैद रहते हैं। इस तरह किया जा रहा है सहयोग

कोरोना से निपटने, लडने के लिए कुछ हेल्प लाईन नंबर जारी किये गये हैं । इसमें चिकित्सीय सलाह,पुलिस सहायता, एंबुलेंस सहायता, ऑक्सीजन सिलेंडर दवा का किट, सेनेटाईजर, ग्लब्स, पीपीई किट वितरण किया जा रहा है। फ्रंट लाईन कोरोना योद्घा सामुदायिक अस्पताल के कर्मियों के लिए भोजन का प्रबंध, हजारीबाग में सरकारी और गैरसरकारी अस्पतालों में आपातकालीन बेड आदि से संबंधित जानकारी मुहैया कराया जा रहा है। आपदा मित्र सामुदायिक अस्पताल के सभी सात टंकी को लगातार दो बार रिफिल करवाया। इसके लिए बकायदा दर्जन भर युवा वार रुम सरीखा ग्रुप बनाकर आपस में हर समय संपर्क में रहते हैं। जनसेवा से जुड़े इस अभियान में स्थानीय व्यवसायियों व युवाओं का सर्वाधिक योगदान है। जबकि आपदा टीम को सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दो फ्लो मीटर देकर सहयोग किया। वहीं पूर्व विधायक मनोज यादव, एसडीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी भी लगातार आर्थिक सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी