हजारीबाग ममें सात स्थानों में जांच शिविर आज

जासं हजारीबाग जिला आरसीएच विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की जांच को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:18 PM (IST)
हजारीबाग ममें सात स्थानों में जांच शिविर आज
हजारीबाग ममें सात स्थानों में जांच शिविर आज

जासं, हजारीबाग : जिला आरसीएच विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर सोमवार को शहर के सात स्थानों पर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रैपिड एंटी जेन किट से लोगों के सैंपल की जांच की जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से शिविर में पहुंचकर संक्रमण की जांच कराने की अपील किया है। खासकर वैसे लोग जिनमें सर्दी-जुकाम या बुखार के लक्षण हों। जिन सात स्थानों पर शिविर आयोजित किया जाएगा उनमें ओकनी बड़ा शिव मंदिर परिसर (एंटीजन), कूद शिव मंदिर (एंटीजन), पुराना बस स्टैंड,(एंटीजन), पच्चू गोप टाल (वीटीएम), कोर्रा चौक (एंटीजन), दीपूगढ़ा ओल्ड एज होम (एंटीजन) एवं गांधी मैदान,मटवारी (एंटीजन) शामिल है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शहरी क्षेत्र में 6 स्थाई कोरोना टीकाकरण केंद्रों का संचालन तीन उत्क्रमित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित किया जा रहा है। इनमें कदमा केंद्र पर एक, मंडई केंद्र पर एक एवं खिरगांव केंद्र पर दो एवं मेडिकल कालेज अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दो टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। यहां पर 45 वर्ष से उपर के लोगों को मुफ्त टीका दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी