दुकान संचालकों को सीओ ने लगाई फटकार, दिया नोटिस

कोरोना की मख्य खबर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर प्रशासन हुआ सख्त जगह-जगह की गई ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:40 PM (IST)
दुकान संचालकों को सीओ ने लगाई फटकार, दिया नोटिस
दुकान संचालकों को सीओ ने लगाई फटकार, दिया नोटिस

कोरोना की मख्य खबर

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, जगह-जगह की गई जांच

संसू, बरही (हजारीबाग) : बरही में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके बावजूद कई लोग कोविड-19 गाइडलाइन व लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। खासकर बरही चौक- बाजार के आसपास की टोला मुहल्ले की गलियों में कई ऐसे दुकानदार हैं जो लॉकडाउन व गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शनिवार को बरही सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो दल बल के साथ बरही चौक व उसके आसपास में निरीक्षण व छापामारी अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने बरही चौक के समीपवर्ती पटना रोड सिनेमा हॉल गली में संतोष एचडी वीडियो दुकान, पीके कटपीस, मिश्का इलेक्ट्रॉनिक वर्कशॉप, बंटी इलेक्ट्रॉनिक्स वर्कशॉप, राजहंस स्टूडियो व वेलकम साड़ी सेंटर को खुला पाया। सीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खुला पाए गए 6 दुकानों को फिलहाल बंद करवाते हुए उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है। खुला पाए गए दुकानों के दुकानदारों को नोटिस तमिला के 24 घंटे के अंदर अगर दुकानदार अपने पक्ष व संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ भदवि संहिता की धारा 188, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 व एपिडेमिक डीसीसेस एक्ट 1897 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी 8 लोगों की दुकान सील किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी