कोविड से बच्चों की जंग, पेटिंग बना हथियार

फोटो -910 व 11 कोविड को लकेर ओएसिस स्कूल में पेंटिग लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आनलाइन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:40 PM (IST)
कोविड से बच्चों की जंग, पेटिंग बना हथियार
कोविड से बच्चों की जंग, पेटिंग बना हथियार

फोटो -9,10 व 11

कोविड को लकेर ओएसिस स्कूल में पेंटिग, लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन

संस, हजारीबाग : शहर के कल्लू चौक, मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल में प्राथमिक कक्षा से लेकर 10 वीं के विद्यार्थियों के बीच कोविड-19 के प्रति जागरूकता व रोकथाम विषय पर पेंटिग, लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक, मध्य व उच्च वर्ग में किया गया।

प्राथमिक वर्ग में चित्रकारी में आरिब अरशद, अकदस रजा, कोमल रानी वव जिकरा खान क्रमश : प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इंग्लिश स्पीच में आरिफ असद, हुजैफा , होरिया प्रवीण , हिदी स्पीच में मोहसिन रजा ,खिजरा खानम, दरिया हाशमी, अंग्रेजी कविता में सनाया फिरदौसी , युवराज सामी , सैयद मोहतेशाम , हिदी कविता में अयाज खान , समायरा,आदित्य अली वारिस ,मध्य वर्ग में पेंटिग प्रतियोगिता में मो. ओवैस, सेजल शर्मा , शिफा रजा ,भाषण में मो. हादी, जुनैद आमीन , अलीना सामी ,अरशी अफताब हिदी भाषण में वैष्णवी, गौसिया , जरीन अंसार ,रोशनी कुमारी ,तंजिला जफर खान ने द्वितीय एवं जिकरा फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहर सेख, गौसिया समी,अनुमान अंसारी, शिवा सोनी शामिल है। वहीं उच्च वर्ग में पेंटिग प्रतियोगिता में नसरीन परवीन, आरिफ अंसारी, विशेष राज, अंग्रेजी भाषण में हर्षवर्धन श्रीवास्तव,शिरीन यासीरा , असरा इमाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राचार्य एहसान उल हक ने कहा कि ओएसिस स्कूल में कोरोना के प्रारंभिक काल से ही ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी