तीन की मौत के बाद शादी की खुशियां बदली गम में

लीड------------- जिले के टाटीझरिया और केरेडोरी में वज्रपात से गई तीन लोगों की जान ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:20 PM (IST)
तीन की मौत के बाद शादी की खुशियां बदली गम में
तीन की मौत के बाद शादी की खुशियां बदली गम में

लीड-------------

जिले के टाटीझरिया और केरेडोरी में वज्रपात से गई तीन लोगों की जान, टाटीझरिया- केरेडारी ,(हजारीबाग) : जिले में गुरुवार को आंधी और बारिश के बीच हुए व्रजपात से दो अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गयी। सबसे दुखद यह है कि दोनों परिवार के घर सात मई को शादी है और मरने वालों में एक वधू पक्ष के पिता और दो वर पक्ष के दोस्त है। पहली टाटीझरिया के बन्हें गांव की है, जहां हुई जोरदार बारिश के दौरान वज्रपात के चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी। वहीं एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय,सूरज भुईयां पिता अरूण भुईयां ,चरही भुईयां टोली निवासी, 27 वर्षीय अंकुश साव पिता विजय साव ,हरहद मुफस्सिल हजारीबाग निवासी एवं एक अन्य तीनों केसोडीह बन्हें शादी में लग्नबंधी करने पहुंचे हुए थे। इधर घर में लग्नबंधी का रिवाज चल रहा था कि तीनों केसोडीह स्थित चट्टान के पास बैठकर बातचीत व मौजमस्ती करने लगे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सूरज भुईयां और अंकुश साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर हालत में हजारीबाग ले जाया गया। सूचना पर टाटीझरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। वहीं दूसरीर घटना केरेडारी के कुठान गांव की है। थाना क्षेत्र के कुठान गांव के 45 वर्षीय प्रकाश महतो पिता संबल महतो की मौत गुरुवार को दोपहर वज्रपात होने से हो गई। मृतक के परिजन बताते है कि आज 7 मई की रात्रि मृतक प्रकाश महतो की बेटी की शादी होनी थी। तथा दिन में पीएम आवास का गृह प्रवेश भी करना था। जिसको लेकर बांस लेने घर से निकला था। जिसके दौरान वज्रपात हुई और मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी