24 घंटे में हुई 13 संक्रमितों की गई जान

संस हजारीबाग कोरोना संक्रमण ने सोमवार से मंगलवार तक चौबीस घंटे के अंतराल में कुल 13

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 09:29 PM (IST)
24 घंटे में हुई 13 संक्रमितों की गई जान
24 घंटे में हुई 13 संक्रमितों की गई जान

संस, हजारीबाग : कोरोना संक्रमण ने सोमवार से मंगलवार तक चौबीस घंटे के अंतराल में कुल 13 संक्रमितों की जान चली गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 205 पर पहुंच गया। मृतकों का अंतिम संस्कार मुर्दा कल्याण समिति के मो. खालिद की टीम ने एवं नीरज कुमार की टीम के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोनार पुल श्मशान घाट पर किया गया। बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर में यह लगातार 23 वां दिन था, जब संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी रहा। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बंशीलाल चौक निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मेडिकल कालेज अस्पताल में हो गई। वहीं सदर प्रखंड की ओरिया निवासी 78 वर्षीया महिला की मौत श्रीनिवास अस्पताल में हो गई। जबकि चंदवाडा निवासी 50 वर्षीया महिला की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई। वहीं शहर के जादो बाबू चौक निवासी 50 वर्षीय अधेड एवं एलआईसी के डीओ की मौत आरोग्यम अस्पताल में हो गई। जबकि कुम्हारटोली निवासी 59 वर्षीय अधेड की मौत रांची के अस्पताल में हो गई। वहीं शहर के शिवपुरी चौक निवासी 42 वर्षीय अधेड की मौत सिलवार डेंटल कॉलेज अस्पताल में हो गई।

chat bot
आपका साथी