गाइडलाइन उल्लंघन, बरही में चार दुकानें सील

चोरी-चुपके दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे दुकानदार पुलिस-प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए संचालकों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:19 PM (IST)
गाइडलाइन उल्लंघन, बरही में चार दुकानें सील
गाइडलाइन उल्लंघन, बरही में चार दुकानें सील

चोरी-चुपके दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे दुकानदार

पुलिस-प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए संचालकों के खिलाफ की कार्रवाई

संसू, बरही (हजारीबाग) : बरही में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत चेकिग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बरही की 4 दुकानों को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किए जाने के कारण सील कर दिया गया। बताया जाता है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की प्रशासन की अपील के बाद भी चोरी चुपके दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो ने कार्रवाई करते हुए चार दुकान सील किया है। जिन दुकानों को सील किया गया है उनमें तिलैया रोड स्थित जीवन ज्योति इलेक्ट्रोनिक्स, प्रीति इलेक्ट्रिक, धनबाद रोड स्थित मनोज इलेक्ट्रॉनिक्स एवं नसीम जूता दुकान शामिल है। इस संबंध में सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि कोविड महामारी के बचाव को अभियान के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानदार कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दुकान खोले हुए थे, जिसे सील किया गया है। सीओ ने बताया कि जूते दुकान में शटर बंद कर अंदर ग्राहक बुलाकर जूता बेचा जा रहा था। वहीं तिलैया रोड की प्रीति इलेक्ट्रिक दुकान को पिछले कुछ दिनों पहले भी सील किया गया था, लेकिन उन्हें बांड भरवाकर खोल दिया गया था। लेकिन दुकानदार फिर गाइड लाइन का उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि अब कोई भी दुकानदार सरकार के नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि बरही के कपड़ा दुकानदारों द्वारा दुकान का शटर बन्द कर ग्राहकों को कपड़ा देने का काम कर रहे है। उन्हें तनिक भी चिता नही सता रही है कि कोरोना महामारी लगातार अपने लोगों को दूर करता जा रहा है बावजूद इसके दुकानदार जान पर खेलकर दुकान खोलने का काम कर रहे है। खुद समझने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी