बीएसए ने मजदूरों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र बरही (हजारीबाग) बरही स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन (बीएसए) के संरक्षक अब्दुल मनान वारसी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:56 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:56 PM (IST)
बीएसए ने मजदूरों को किया सम्मानित
बीएसए ने मजदूरों को किया सम्मानित

संवाद सूत्र

बरही (हजारीबाग) : बरही स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन (बीएसए) के संरक्षक अब्दुल मनान वारसी एवं सचिव बलराम केशरी ने मजदूर दिवस पर बरही एफसीआई गोदाम में कार्यरत मजदूरों व बरही अस्पताल में कोरोना के दरम्यान अपनी सेवा दे रहे एंबुलेंस चालक, लैब टेक्नीशियन को सम्मानित किया। बीएसए मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मजदूर कल्याण के लिए मजदूरों को एक होना होगा। आज इस वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न समस्याओं से सबसे अधिक कोई प्रभावित है, तो वह मजदूर है। आज जब समस्त देश में कोरोना ने तबाही मचा रखी है, सभी लोग घरों में बंद रहने को मजबूर हैं तो देश के म•ादूर कई घंटों तक काम कर रहे हैं ताकि लोगो तक खाद्य सामग्री अनाज पहुंच पाए। फिर भी आज देश में मजदूरों की स्थिति दयनीय है।उन्होंने आगे कहा कि मजदूरों को ऐसी स्थिति से उभरने की जरूरत है, एकजुट होने की आवश्यकता है। मौके पर बहादुर सिंह, इंद्रदेव यादव, मो शमशाद, बासुदेव साव, संतोष ठाकुर, शंकर साव, सरदार छोटी साव, विनोद साहू, दामोदर साहू, रवि राम, निरंजन पासवान, महेंद्र भुईयां, धर्मेंद्र भुईया, राजन ठाकुर आदि दर्जनों मजदूर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी