24 घंटे में 15 संक्रमितों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 165

हजारीबाग जिले में हर दिन हो रही है संक्रमितों की मौत विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत कोरोना मरीजों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 08:36 PM (IST)
24 घंटे में 15 संक्रमितों की हुई मौत, आंकड़ा  पहुंचा 165
24 घंटे में 15 संक्रमितों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 165

हजारीबाग जिले में हर दिन हो रही है संक्रमितों की मौत

विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

संसू, हजारीबाग : कोरोना से हर दिन लोगों की मौत हो रही है। संक्रमितों की मौत से खौफ का माहौल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण ने गुरूवार से शुक्रवार के दिन तक चौबीस घंटे के अंतराल में कुल 15 संक्रमितों की जान चली गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 165 पर पहुंच गया। मृतकों का अंतिम संस्कार मुर्दा कल्याण समिति के मो. खालिद एवं उनकी टीम ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोनार पुल श्मशान घाट पर किया गया। बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर में यह उन्नीसवां दिन था, जब संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी रहा। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कालेज अस्पताल में जिन संक्रमितों की मौत हुई उनमें शहर के बडी बाजार मोहल्ले की 60 वर्षीया महिला, सुरेश कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय अधेड, मटवारी निवासी 60 वर्षीय अधेड, चौपारण निवासी एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। वहीं एक व्यक्ति की लावारिश लाश मेडिकल कालेज अस्पताल में पडी है, जिसके परिजनों की कोई जानकारी नहीं है। वहीं क्षितिज अस्पताल में दम तोडनेवालों में राजधनवार निवासी 54 वर्षीय अधेड, मटवारी निवासी 44 वर्षीय अधेड, कोर्रा निवासी 54 वर्षीय महिला, विष्णुपुरी निवासी 65 वर्षीय अधेड शामिल हैं। जबकि शहर के न्यू एरिया गली नंबर एक के निवासी 48 वर्षीय अधेड एवं हुरहुरू निवासी 60 वर्षीय अधेड की मौत लाईफ केयर अस्पताल में हो गई। वहीं उडीसा निवासी एवं वर्तमान में कोडरमा में रह रहे 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत श्रीनिवास अस्पताल में हो गई। शहर के ईमली कोठी निवासी 67 वर्षीय अधेड़ की मौत वंदना नर्सिंग होम में हो गई। जबकि हुरहुरू निवासी 68 वर्षीय महिला एवं न्यू एरिया की गली नंबर 2 की निवासी 65 वर्षीय महिला की मौत उनके घरों में ही हो गई।

chat bot
आपका साथी