कोरोना पीड़ितों की मदद में जुटा संघ परिवार

फोटो - 4 भोजन व्यवस्था के बाद अब चिकित्सकीय सुविधा भी करा रही मुहैया संसू हजारीबाग क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:20 PM (IST)
कोरोना पीड़ितों की मदद में जुटा संघ परिवार
कोरोना पीड़ितों की मदद में जुटा संघ परिवार

फोटो - 4

भोजन व्यवस्था के बाद अब चिकित्सकीय सुविधा भी करा रही मुहैया

संसू, हजारीबाग : कोरोना संक्रमितों के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टीम अब चिकित्सकीय सुविधा भी मुहैया कराएगी। पहले से चल रहे सेवा कार्य जैसे भोजन वितरण, दवाई घर तक पहुंचाना, रक्त दान के साथ साथ अब टेलीफोनिक चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। चिकित्सा क्षेत्र के बढ़ते दवाब को कम करने के लिए एवं संक्रमितों की संख्या में कमी करने के लिए आरएसएस ने इस मुहिम को शुरू किया है। क्योंकि बाहर जाने से संक्रिमत होने की संभावना हैं, और जो संक्रमित हैं किन्तु स्वयं को मालूम नहीं हैं, ऐसे लोग बा•ार में घूमेंगे तो संक्रमण बढ़ने की अधिक संभावना है। इन बातों का ध्यान रखते हुए और स्वास्थ्य केंद्र जाने में असमर्थ व्यक्तियों की सुविधा के लिए यह सेवा प्रारम्भ हुई है। लोग इस सुविधा को प्राप्त कर सकें इसके लिए आरएसएस ने चिकित्सकों की सूची भी जारी किया है। कहां है कि अंकित सूची में सभी चिकित्सक से आप बीमारी सम्बधित उचित परामर्श का लाभ ले सकते हैं। इसकी जानकारी जिला संघचालक ठाकुर शत्रुध्न प्रसाद ने दी। बरही अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत

संसू, बरही (हजारीबाग): बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पहली बार बुधवार को किसी कोरोना मरीज की मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड अन्तर्गत कोनाटांड़ गांव का 55 वर्षीय ग्रामीण था। यह जानकारी देते हुए कोविड केयर सेंटर के नॉडल पदाधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि उक्त मरीज को मंगलवार को गंभीरावस्था में भर्ती किया गया था । प्रारम्भ से ही उसका ऑक्सीजन लेवल काफी कम था। इसकी जानकारी परिजनों को पूर्व में ही दिया जा चुका था। बुधवार की सुबह से ही मरीज की स्थिति बिगड़ चुकी थी। मृतक को कोविड सुरक्षा के साथ बरही अनुमंडलीय अस्पताल के एम्बुलेंस चालक मो. शमशाद के द्वारा उसके पैतृक गांव भेजवाया गया। दूसरी ओर राहत वाली यह बात बताया गया कि मंगलवार को ही दो मरीज सकुशल स्वस्थ होकर घर जा चुके है। डॉ. प्रकाश ज्ञानी के अनुसार कुछ ऐसे भी मरीज है जो दूसरे जगह से रेफर होकर गंभीर अवस्था में यहां भर्ती हुए हैं।

chat bot
आपका साथी