जिले में 24 घंटे में हुई 13 संक्रमितों की मौत

संसू हजारीबाग जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अपने चरम पर है। सूत्रों से मिली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 08:55 PM (IST)
जिले में 24 घंटे में हुई 13  संक्रमितों की मौत
जिले में 24 घंटे में हुई 13 संक्रमितों की मौत

संसू, हजारीबाग : जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अपने चरम पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण ने रविवार से सोमवार के दिन तक चौबीस घंटे के अंतराल में कुल 13 संक्रमितों की जान चली गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा 116 पर पहुंच गया। मृतकों का अंतिम संस्कार मुर्दा कल्याण समिति के मो. खालिद एवं उनकी टीम के साथ रेड क्रास सोसाइटी के पूर्व सचिव नीरज कुमार की अगुवाई वाली टीम ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोनार पुल श्मशान घाट पर किया गया। बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर में यह पंद्रहवां दिन था, जब संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी रहा। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में शहर के कार्मेल चौक निवासी 55 वर्षीया महिला की मौत श्रीनिवास अस्पताल में हो गई। जबकि दूसरे 47 वर्षीय अधेड की मौत लाइफ केयर अस्पताल में हो गई। वहीं टाटीझरिया के 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत क्षितिज अस्पताल में हो गई। जबकि शहर के मटवारी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत वंदना नर्सिंग होम में हो गई। जबकि मेडिकल कालेज अस्पताल में जिन संक्रमितों की मौत हुई उनमें जयप्रकाश मार्ग निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, सदर प्रखंड की पबरा निवासी 62 वर्षीया महिला एवं मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यरत 60 वर्षीय सिक्यूरिटी गार्ड एवं एक अन्य संक्रमित शामिल हैं। जबकि शहर के कॉपरेटिव कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय अधेड की मौत उनके घर में ही हो गई। वहीं शहर के शिवपुरी, हरेणगंज, वसंत बिहार कॉलेानी एवं मटवारी निवासी की मौत भी संक्रमण के कारण हो गई।

chat bot
आपका साथी