बाइक के धक्के से युवक हुआ गंभीर

संसू दारू (ह•ारीबाग) एनएच 100 पर शनिवार की शाम हरली के पास एक बाइक सवार ने 30 वर्षीय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 24 Apr 2021 10:02 PM (IST)
बाइक के धक्के से युवक हुआ गंभीर
बाइक के धक्के से युवक हुआ गंभीर

संसू, दारू (ह•ारीबाग) : एनएच 100 पर शनिवार की शाम हरली के पास एक बाइक सवार ने 30 वर्षीय ग्रामीण युवक चंदू कुमार (पिता अर्जुन प्रसाद) को टक्कर मार दी। इसमें युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि बनासो से झुमरा शादी का कार्ड बांटने आ रहे बाइक सवार युवक ने अपने माथे पर पुआल लेकर सड़क पार कर रहे युवक को अपनी चपेट में ले लिया। युवक के माथे में चोट आई थी और वह वहीं उल्टी करने लगा। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को ़फोन किया लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नही होने पर ग्रामीणों के द्वारा तुरंत टेम्पू से युवक को हजारीबाग एचएमसीएच अस्पताल ह•ारीबाग भेज दिया गया। घटना की सूचना तुरन्त दारू थाना को दी गयी। थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुच कर बाइक और बाइक चालक को अपने कब्जे में लेते हुए दारू थाना ले गयी ।

सफाईकर्मियों को मिला सुरक्षा किट जासं, हजारीबाग : भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन ने नगर आयुक्त और महापौर नगर निगम के प्रति सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया है। ज्ञात हो कि यूनियन के विवेक कुमार बाल्मीकि ने वैश्विक महामारी करोना में सभी सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण दिए जाने की मांग की थी। संघ ने उनकी मांग उजागर करने के लिए मीडिया का भी आभार प्रकट किया है। मीडिया में खबर आने के बाद निगम की नींद खुली और कर्मियों को किट उपलब्ध कराई गई। इससे अब कर्मी कोरोनाकाल में अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कर्मी खतरों के बीच काम कर रहे थे। निगम के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं था।

chat bot
आपका साथी