हजारीबाग में चौबीस घंटे में 10 संक्रमितों ने तोड़ा दम

संसू हजारीबाग जिले में कोरोना का कहर अपने चरम पर है। जिले में कोरोना संक्रमण के क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:53 PM (IST)
हजारीबाग में चौबीस घंटे में 10 संक्रमितों ने तोड़ा दम
हजारीबाग में चौबीस घंटे में 10 संक्रमितों ने तोड़ा दम

संसू, हजारीबाग : जिले में कोरोना का कहर अपने चरम पर है। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मौत का सिलसिला कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों की माने तो कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार की रात से लेकर गुरूवार तक के दिन तक जिले के मेडिकल कालेज अस्पताल, निजी अस्पतालों एवं घरों में कुल दस संक्रमितों की मौत हो गई। यह कोरोना संक्रमण के कारण एक दिन में होनेवाली मौत का सबसे बडा आकंडा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के कारण मरनेवालों का आंकडा 79 पर पहुंच गया। मृतकों में से पांच का अंतिम संस्कार मुर्दा कल्याण समिति के मो. खालिद एवं उनकी टीम के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोनार पुल श्मशान घाट पर किया गया। गौरतलब है कि यह ग्यारहवां दिन था, जब मौत का सिलसिला जारी रहा। विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के सिघानी निवासी 45 वर्षीय अधेड की मौत वंदना नर्सिंग होम में बुधवार की रात हो गई। जबकि शहर के कुम्हारटोली निवासी 27 वर्षीय युवक, झुमरा निवासी 50 वर्षीया महिला एवं कोडरमा निवासी 70 वर्षीया वृद्ध महिला की मौत बुधवार की रात मेडिकल कालेज अस्पताल में हो गई। वहीं शहर की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ के 98 वर्षीय पिता की मौत घर में ही हो गई। मृतकों में वरिष्ठ पत्रकार, कांग्रेसी नेता, समाजसेवी, बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं सूर्या नगर निवासी महिला शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक बाकी बचे मृतकों के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थी। होटल के पांच कामगार मिले संक्रमित किया गया सील

टाटीझरिया,(हजारीबाग) : प्रखंड के एक गुलाबजामुन होटल में काम करनेवाले पांच मजदूर एक साथ संक्रमित हो गए है।। इनमें दो बौधा, एक धरमपुर, दो गिरिडीह के निवासी हैं। वहीं 3 अन्य संक्रमितों में से दो टाटीझरिया, एक खम्भवा, जिनके निवास स्थान का पता नहीं चल पा रहा है, संक्रमित हैं। ये सभी 13 अप्रैल को जांच करवाएं थे, रिपोर्ट में संक्रमित पाया गया है। बीडीओ शाईनी तिग्गा, थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह, बीपीओ राजमोहन वर्मा ने चौक स्थित नामी गुलाबजामुन होटल को मौके पर सील किया और इसे कंटेन्मेंट •ाोन घोषित किया। स्थानीय संक्रमित व्यक्तियों को उनके घर पर एकांत में सावधानी से रहने की सलाह दी गई। बताया गया कि इन्हें अभी कुछ देर में इनके घर दवाइयां पहुंच जाएगी। उधर दो मजदूर जो गिरिडीह के थे, वे दो दिन पूर्व गिरिडीह चले गए हैं। उन्हें भी फोन कर सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी