पेटो पंचायत में पानी की किल्लत, की तालाबंदी

फोटो - 15 पंचायत के 1300 घरों में कनेक्शन के नाम पर की गई थी वसूली पानी आपूर्ति नहीं किए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:27 PM (IST)
पेटो पंचायत में पानी की किल्लत, की तालाबंदी
पेटो पंचायत में पानी की किल्लत, की तालाबंदी

फोटो - 15

पंचायत के 1300 घरों में कनेक्शन के नाम पर की गई थी वसूली

पानी आपूर्ति नहीं किए जाने पर फूटा ग्रामीणों को गुस्सा, दूर हो समस्या

संसू, केरेडारी (ह•ारीबाग) : प्रखण्ड के पेटो पंचायत में इन दिनों एक बार फिर पेयजल की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है। हालांकि पेटो पंचायत में पेयजल आपूर्ति को लेकर 9 करोड़ 51 लाख का जल मीनार निर्माण किया गया है। लेकिन यह जल मीनार मात्र हाथी का दांत साबित हो रहा है। संवेदक ने 1300 घरों में पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रति कनेक्शन 310 रुपये की वसूली की है। ै। इसके बावजूद पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों संवेदक के विरुद्ध मुहिम छेड़ी है। इसको लेकर रविवार को पेटो पंचायत की पूर्व मुखिया रेशमा परवीन के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण जल मीनार योजना स्थल पर पहुंचे। जहां संवेदक को नही पाए जाने पर जल मीनार में ताला बंदी कर दिया। इस योजना को लेकर संवेदक पर आरोप लगाया है कि संवेदक उक्त योजना को मात्र ़फाइलों में सिमट कर रह गई है। संवेदक के द्वारा इस योजना का ऑनलाइन उदघाटन बीते 29 दिसंबर 2020 को आनन फानन में करा दिया गया और 1300 घरों से कनेक्सन के नाम पर 310 रूपये वसूली कर लिया। वहीं लाभुकों को अब तक पानी की एक बूंद भी नसीब नही हुवा है। ताला बंदी की सूचना मिलने पर केरेडारी सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार तिवारी पहुंचे व पूरी जानकारी ली। साथ ही निरीक्षण में कई अनियमितता सामने आई। इसको लेकर संवेदक व अभियंता को फटकार लगाते हुए, अविलंब पेयजल आपूर्ति बहाल करने की बात कही। वही पूर्व मुखिया रेशमा परवीन दर्जनों महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने पेय जल मीनार निर्माण कार्य में अनियमितता की जाँच को लेकर सीओ सह बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंप। मौके पर पूर्व मुखिया रेशमा प्रवीण, रविन्द्र गुप्ता, रामेश्वर साव, अमित प्रसाद गुप्ता, प्रीतम साहू, बदरुद्दीन अंसारी, उप मुखिया भुवनेश्वर साव, नारायण यादव, मो अशरफ, इब्राहिम अंसारी, सबीना खातुन, किरण देवी, रानी बेगम, शहनाज खातुन, याशमीन प्रवीण, जुबैदा खातुन, युसूफ मियां समेत सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी