ब्रांडेड कंपनियों के नाम नकली माल पैकिग का पर्दाफास

लीड------------- बरसोत में विभिन्न कंपनियों के नकली सामान पैकिग का मिला जखीरा पुलिस ने की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:05 PM (IST)
ब्रांडेड कंपनियों के नाम नकली माल पैकिग का पर्दाफास
ब्रांडेड कंपनियों के नाम नकली माल पैकिग का पर्दाफास

लीड-------------

बरसोत में विभिन्न कंपनियों के नकली सामान पैकिग का मिला जखीरा, पुलिस ने की छापेमारी

फोटो - 19 व 20

संवाद सहयोगी बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत बरसोत गांव के अड़वार स्थित एक अर्धनिर्मित सुनसान मकान में स्थानीय पुलिस ने छापामारी की। इसमें बड़े बड़े ब्रांड के रेफर में नकली सामान भरकर बेचने की अवैध कारोबार का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। हालांकि किसी भी नकलची व अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी फरार हो गए। पुलिस ने टाटा गोल्ड चायपत्ती, टाटा प्रीमियम चायपत्ती भरा पैकेट, निहार नारियल तेल, डिटोल, सैनिटाइजर, हार्पिक का छोटा - बड़ा डब्बा, पतंजलि का ग्रीन फल्स, पंतजलि का टाटा निहार का खाली छोटा डब्बा लगभग एक हजार पीस, पतंजलि का रैपर समेत हजारों रुपये का नकली सामान बरामद किया है। इस छापामारी में पैकिग करने का मशीन भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही शुक्रवार को अहले सुबह 5 बजे उक्त सुनसान घर में छापामारी किया। जिस घर में यह कारोबार चल रहा था उस घर का मालिक व परिजन घर में नहीं रहते हैं। सुनसान और अर्ध निर्मित घर रहने के कारण नकलची कारोबारी इसका लाभ उठा रहे थे। छापामारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के दिशा निर्देश पर बरही थाना के पीएसआइ घनश्याम कुमार ने दल बल के साथ किया। पुलिस के पहुंचने के पहले नकली समान पैक करने वाले व्यक्ति अंधरे का लाभ उठाकर भाग गए। मौके पर बरामद किया गया सभी सामग्री को जब्त कर पुलिस बरही थाना लाई। इधर सूचना मिलते ही अनुसंधान ग्लोबल डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली और टाटा लिमिटेड का लीगल मैनेजर ब्रजेश मिश्रा, जांचकर्ता अभिषेक पाठक, सहयोगी दाऊद अंसारी की टीम बरही थाना पहुंची। टीम ने बरामद किया गया खाली रैफर, डब्बों व नकली सामग्री का क्वांटिटी आदि का जांच करने में जुट गई है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी अपराधी का नाम सामने नहीं आया है। पुलिस हर बिदु पर गंभीरता के साथ छानबीन में जुटी है। इस बाबत अनुसंधान ग्लोबल डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली के जांचकर्ता अभिषेक पाठक ने बरही थाना में आवेदन दिया।

जब्त किया गया समान की सूची:- निहार नेचुरल कोकोनोट हेयर ऑयल 3000 पीस, टाटा गोल्ड और प्रीमियम चायपत्ती 4000 पीस, पंतजलि आयुर्वेद का फिनायल और टॉयलेट क्लीनर क्लीनर लगभग 5000 पीस, डिटॉल हैंड सैनिटाइजर 2800 फिनिश प्रोडक्ट बरामद किया गया। वहीं इसके अलावा भारी मात्रा में खाली बोतल, कंपनी के लेवल, ढक्कन और कच्चा माल बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी